प्रयागराज ब्यूरो । पेयजल आपूर्ति के लिए अंडर ग्राउंड बिछाई गई पाइप के फटने से अल्लापुर के कई इलाकों की वाटर सप्लाई बाधित हो गई है। ऐसी स्थिति में करीब एक हजार घरों में रहने वाले लोग इस गर्मी में पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हैं। पाइप ठीक करने के लिए पहुंचे जलकल विभाग के कर्मचारियों को सफलता नहीं मिल सकी। लिहाजा समस्या जल संकट से जूझते रहे। इलाके के पार्षद के द्वारा मामले की जानकारी जलकल के महाप्रबंधक को दी गई है। प्रभावित इलाकों में शनिवार की शाम तक भी सप्लाई बहाल होने की उम्मीद नहीं है।

नहीं ठीक नहीं कर सके कर्मचारी
अल्लापुर इलाके में पानी की सप्लाई के लिए जलकल विभाग के द्वारा अंडर ग्राउंड पाइप बिछाई गई है। यही वह पाइप लाइन है जिसके जरिए हजारों घरों में पानी की सप्लाई की जाती है। बताते हैं कि यह पाइप डंडिया अल्लापुर मार्ग पर रेलवे लाइन के किनारे फट गई है। पाइप के फटने से स्वच्छ पेयजल सड़क पर बह रहा है। रोड पर इस पानी के फैलने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल व बाइक से यात्रा करने वालों को हो रही है। क्योंकि रोड पर फैला हुआ पानी इतना है कि बाइक के पहिए से छीटे आसपास चल रहे लोगों के ऊपर पड़ रहे हैं। समस्या सिर्फ इतनी नहीं नहीं है। इलाके के पार्षद कहते हैं कि इस पाइप लाइन के फट जाने से अल्लापुर के कई मोहल्लों की जलापूर्ति बाधित हो गई है। करीब एक हजार घरों में जल संकट उत्पन्न हो गया है। पानी की आपूर्ति बाधित होने से सबसे ज्यादा अल्लापुर शिवपुरी मार्ग, माली चौराहा, न्यू सोहबतियाबाग शिवपुरी मार्ग डंडिया अल्लापुर मार्ग पर स्थित घरों में रहने वाले हजारों लोग परेशान है। इस गर्मी में पानी की सप्लाई ब्रेक हो जाने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। कहते हैं कि समस्या की जानकारी जलकल विभाग के शीर्ष अफसरों को दी गई थी। कुछ कर्मचारी सुबह आए थे। मगर तमाम कोशिशों के बावजूद वह समस्या दुरुस्त नहीं हो सकी।


पाइप के फट जाने से इस गर्मी में कम से कम एक हजार घरों की जलापूर्ति बाधित हो गई है। पानी नहीं मिल पाने के कारण हजारों लोग परेशान हैं। शिकायत पर जलकल के कर्मचारी आए जरूरत थे, मगर वह समस्या को ठीक नहीं कर सके हैं।
शिवसेवक सिंह, वरिष्ठ पार्षद