प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कोतवाली पुलिस ने एक न्यूज गु्रप के एडमिन को पकड़ा है। एडमिन के न्यूज ग्रुप में एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें मंत्री नंदी और पूर्व मेयर अभिलाषा को लेकर राजनीतिक टिप्पणी की गई थी। पुलिस ग्रुप में मैसेज वायरल करने वाले युवक की तलाश में लगी है। मामले में मंत्री नंदी ने ग्रुप एडमिन और मैसेज डालने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिस पर ग्रुप एडमिन को पकड़ा गया है। पुलिस मैसेज डालने वाले युवक की तलाश कर रही है।

ये है मामला
शंकरगढ़ चाकघाट नारी बारी न्यूज ग्रुप के एडमिन प्रमोद बाबू हैं। 24 मई की शाम को इस न्यूज ग्रुप में पप्पू केसरवानी नाम के युवक ने एक मैसेज फारवर्ड किया। जिसमें पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता को सांसदी का टिकट नहीं मिलने चिंता जताई गई थी। मैसेज में बताया गया था कि मंत्री नंदी की राजनीतिक हत्या की जा रही है। अब समाज के लोगों को सोच समझकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करना है। मैसेज में टेढ़ा है मगर अपना है लिखकर मंत्री नंदी पर टिप्पणी की गई थी।

मंत्री ने दर्ज कराया केस
शाम को मैसेज वायरल हुआ तो मंत्री नंदी को इसकी जानकारी हुई। इस पर मंत्री नंदी ने ग्रुप एडमिन प्रमोद बाबू और मैसेज डालने वाले के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया। ग्रुप में मैसेज पप्पू केसरवानी ने फारवर्ड किया था, मगर तहरीर में केवल प्रमोद बाबू का नाम दिया गया, जबकि मैसेज डालने वाले का नाम अज्ञात बताया गया।

ग्रुप एडमिन हिरासत में
ग्रुप एडमिन प्रमोद बाबू की उम्र करीब 62 वर्ष है। कोतवाली पुलिस ने प्रमोद बाबू को हिरासत में लिया है। ग्रुप एडमिन से पप्पू केसरवानी और मैसेज डालने के बारे में जानकारी ली गई है। पता चला है कि पप्पू केसरवानी कांग्रेस नेता से जुड़ा है और उसका काम देखता है।

मंत्री नंदी ने एक मैसेज को लेकर केस दर्ज कराया है। इस मामले में ग्रुप एडमिन को पकड़ा गया है। मैसेज फारवर्ड करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। उसके मिलने के बाद पता चलेगा कि मैसेज किसके कहने पर फारवर्ड किया गया या लिखा गया।
रोहित तिवारी, कोतवाल