प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सोसाइटी के नाम पर जमीन की ठगी कर दी गई। पीडि़त ने सोसाइटी के जरिए जमीन खरीदने का सौदा किया। इसके बाद जब पूरा भुगतान हो गया तो सोसाइटी संचालक ने जमीन की रजिस्ट्री करा दी। मगर जब नामांतरण का समय आया तो पता चला कि रजिस्ट्री फर्जी है। इस पर पीडि़त ने सोसाइटी संचालक से शिकायत की। उससे अपने रुपये वापस मांगे तो टालमटोल शुरू हो गई। पीडि़त ने सोसाइटी संचालक के खिलाफ करेली थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जमीन दिखाकर किया सौदा
करेली थाना एरिया के करामत की चौकी के रहने वाले भारत लाल केसरवानी प्राइवेट काम करते हैं। भारत लाल का साहू समाज के अध्यक्ष हरिओम साहू के घर आना जाना था। इस दौरान हरिओम साहू ने भारत लाल को बताया कि उसके एक सोसाइटी बनाई है। सोसाइटी के जरिए किश्त जमा करके जमीन ली जा सकती है। हरिओम ने भारत लाल को सैदपुर करेली में सौ वर्गगज जमीन दिखाई। इसके बाद दोनों में सौदा तय हो गया। तय रकम भारत लाल ने सोसाइटी को दे दी। इसके बाद हरिओम साहू ने फूला देवी को जमीन का मालिक बताते हुए उससे भारत लाल के नाम जमीन की रजिस्ट्री करा दी। भारत लाल जब नामांतरण कराने सदर तहसील पहुंचा तो पता चला कि उसकी रजिस्ट्री फर्जी है। इसके बाद भारत लाल ने अपनी रकम वापस मांगी तो हरिओम आनाकानी करने लगा। भारत लाल ने हरिओम के खिलाफ करेली थाने में केस दर्ज कराया है।