प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रिश्ते बचाने के लिए सना ने न जाने क्या क्या बर्दाश्त कर लिया। पति की मार फटकार, ससुराल वालों के ताने सबकुछ। मगर हद तब हो गई जब बेटी पैदा हुई तो पति ने पत्नी को अकेला छोड़ दिया। बेटी के पैदा होने के बाद ससुराल से कोई मिलने नहीं आया। फोन पर ही बेटी पैदा होने की तोहमत दे दी गई। कई महीने जब कोई नहीं आया तो आखिरकार सना का सब्र टूट गया। सना ने पति और ससुरालवालों पर केस दर्ज कराया है। खीरी पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

नंवबर 2021 में हुई थी शादी
लेडिय़ारी के रहने वाले सिराजुद्दीन ने अपनी बेटी सना की शादी मीरजापुर के अबरार अहमद से की थी। अबरार मीरजापुर के जिगना का रहने वाला है। सना का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसके साथ झगड़ा करते थे। उसके पिता से चार पहिया वाहन मांगते थे। जिस पर उसके पिता ने सेकेंड हैण्ड बोलेरो खरीदकर दी। जिस पर ससुराल वाले पुरानी गाड़ी का ताना मारने लगे। जब वह गर्भवती हुई तो उसे मायके भेज दिया।
जुलाई 2023 में पैदा हुई बेटी
सना का आरोप है कि जुलाई 2023 में बेटी पैदा होने के बाद से उसके ससुराल वाले आ नहीं रहे हैं। फोन पर सूचना दी गई तो ससुराल वालों ने कहा कि बेटी पैदा हुई है तो हम लोग क्या करें। पति ने बेटी को किसी दूसरे की बताते हुए पत्नी को साथ रखने से इंकार कर दिया। बेटी के पैदा होने के कई महीने के इंतजार के बाद सना ने पति अबरार, देव जैनुल, ससुर इम्तियाज और सास साकिरा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

सना की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। तहरीर में कई आरोप हैं। जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
आशीष सिंह, थाना प्रभारी खीरी