प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सवालों ने परीक्षार्थियों को घनचक्कर बना दिया। पिछले कई साल के मुकाबले इस बार पेपर कुछ ज्यादा ही टफ आया। जिसका नतीजा रहा कि छात्रों को जवाब लिखने में पसीना छूट गया। सम सामयिक घटनाओं से जुड़े सवाल कठिन रहे। वहीं, करीब उन्नीस सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली।

सवालों ने किया परेशान
प्रयागराज में दो पालियों में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। पहली पाली में सामान्य ज्ञान और भाषा से संबंधित प्रश्न आए। वहीं, दूसरी पाली में एप्टीट्यूट टेस्ट और संबंधित विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा में सम सामयिक विषयों पर ज्यादा प्रश्न आए। चंद्रयान और आदित्य एल वन से संबंधित प्रश्न के अलावा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। तिथियों को लेकर किए सवाल से परीक्षार्थी परेशान रहे।

12 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
प्रयागराज में 36 सेंटरों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इन केंद्रों पर 16300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से पहली पाली में 14357 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि दूसरी पाली में 14355 परीक्षार्थी शामिल हुए।

पेपर इस बार टफ आया था। करेंट अफेयर्स के सवाल कठिन आए थे। इसके अलावा पेपर ठीक था। पेपर को लेकर मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं। पेपर टफ था।
ज्ञानेश राय

पेपर में प्रश्नों को घुमा फिरा कर पूछा गया। जरनल नालेज के प्रश्न उलझाने वाले थे। डेट को लेकर बहुत कन्फ्यूजन रही। पेपर बहुत अच्छा नहीं गया।
राहुल कुमार

पेपर बहुत अच्छा आया था। सब्जेक्टिव प्रश्न अच्छे रहे। करेंट अफेयर के प्रश्न थोड़ा कठिन आए। इतने कठिन प्रश्नों की उम्मीद नहीं थी। उम्मीद है कि इस बार एडमीशन हो जाएगा।
वंदना

करंट अफेयर और जरनल नालेज के प्रश्न टफ थे। बाकी सब्जेक्टिव प्रश्न बहुत कठिन नहीं आए। मगर इस बार पेपर अन्य वर्षों की अपेक्षा थोड़ा टफ था। उम्मीद है कि मार्क अच्छा मिलेगा।
रागिनी