प्रयागराज ब्यूरो ।प्रयागराज। जहां चाह, वहां राह। ये लाइन साइबर सेल पर सटीक बैठती हैं। साइबर सेल ने ऑन लाइन ठगी के शिकार हुए लोगों को उनकी रकम वापस कराई है। ऑन लाइन ठगी के शिकार हुए लोग अपनी रकम वापस पाकर खुश हो गए। इसके लिए साइबर सेल प्रभारी विनोद यादव, दारोगा घनश्याम, कांस्टेबल कृष्णवीर सिंह, आशीष यादव, अनमोल कुमार, पुनीत, नवीन, योगेश कुमार, सुदंरम जायसवाल, पूजा यादव ने दिन रात मेहनत की। जिसका नतीजा रहा कि साइबर ठगी का शिकार हो चुके लोगों को उनकी रकम वापस मिल सकी।

इन्हें वापस मिली रकम

- थार्नहिल रोड सिविल लाइंस के रहने वाले डा.आदित्य सिंह के साथ 47323 रुपये की साइबर ठगी हुई। इन्हें 42279 रुपये वापस कराए गए।

- पन्ना लाल रोड की रहने वाली अंजू गुप्ता के साथ 52000 रुपये की ठगी हुई। इन्हें 33300 रुपये वापस कराए गए।

- करछना के प्रदीप शर्मा के साथ दस हजार रुपये की ठगी हुई। इन्हें पूरी रकम वापस मिल गई।

- सरायममरेज के रहने वाले राजेश कुमार के साथ 97000 रुपये की ठगी हुई। इन्हें पूरी रकम वापस मिल गई।

- सरायइनायत के सोनू के साथ 47000 रुपये की ठगी हुई। इन्हें पूरी रकम वापस हो गई।

- झूंसी की सपना तिवारी के साथ 46500 रुपये की ठगी हुई। इन्हें भी पूरी रकम वापस मिल गई।

- घूरपुर के राजेश यादव के साथ 13500 रुपये की ठगी हुई। इन्हें भी पूरी रकम वापस हो गई।

- घूरपुर के कुलदीप गुप्ता के साथ 49386 रुपये की ठगी हुई। कुलदीप को 23400 रुपये वापस मिल सके।

- शिवकुटी की रंजना श्रीवास्तव के साथ दो हजार रुपये की ठगी हुई। इन्हें पूरी रकम मिल गई।

- उतरांव की साहिमा बानो के साथ 25000 रुपये की ठगी हुई। इन्हें पूरी रकम वापस हो गई।

- बहादुरगंज के अजय विश्वकर्मा के साथ 14212 रुपये की ठगी हुई। इन्हें भी पूरी रकम वापस मिल गई।

- शिवकुटी की अर्चना यादव के साथ दस हजार रुपये की ठगी हुई। इन्हें भी पूरी रकम वापस मिल गई।

- अतरसुइया के कृष्ण कुमार के साथ 66000 रुपये की ठगी हुई। इन्हें 32888 रुपये रकम वापस हुई।

- कुण्डा प्रतापगढ़ के मनीष कुमार के साथ 66000 रुपये की ठगी हुई। इन्हें 20400 रुपये रकम वापस हुई।

- नैनी के सुरेंद्र प्रसाद के साथ 90000 रुपये की ठगी हुई। इन्हें बीस हजार रुपये वापस मिल सके।

- अटरामपुर के जय प्रकाश के साथ 52771 रुपये की ठगी हुई। इन्हें 48849 रुपये वापस हुए।

- कटरा के प्रभाकांत तिवारी के साथ तीन लाख की ठगी हुई। इन्हें पूरी रकम वापस हो गई।

- सलोरी के विजय मिश्रा के साथ 94500 रुपये की ठगी हुई। इन्हें पूरी रकम वापस हो गई।

साइबर सेल ठगी की घटनाओं के खुलासे के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। समय रहते सूचना मिलने पर प्रयास रहता है कि साइबर ठगी के शिकार पीडि़त की रकम वापस हो जाए। साइबर सेल ने 18 पीडि़तों को उनकी रकम वापस कराई है।

विनोद यादव, प्रभारी साइबर सेल