प्रयागराज (ब्यूरो)। पीसीएस 2021 प्री में करेंट अफेयर पर सबसे अधिक फोकस रहा। 6वीं बार पीसीएस परीक्षा दे रहे ज्ञान सागर शुक्ला ने बताया कि पहले पेपर में सरकार के नए नियमों, यूपी गर्वनमेंट की योजनाओं पर अधिक प्रश्न पूछे गए। इसके साथ ही करेंट अफेयर में वैश्विक शांति सूचकांक 2021 में सबसे अधिक शांतिपूर्ण क्षेत्र कौन सा है?, उत्तर प्रदेश के बजट 2021-22 में किस योजना के अन्तर्गत स्टूडेंट्स को टैबलेट देने की घोषणा की गई है?, रक्त में किस की उपस्थिति के कारण ब्लू बेबी सिन्ड्रोम होता है?, संघीय बजट 2021-22 के अनुसार वित्त मंत्री ने कृषि ढांचा एवं विकास सेस के नाम से एक नया कर प्रस्तावित किया है। वह कर कितने उत्पादों पर लगाया जाएगा?जून 2021 में आयोजित जी 7 शिखर सम्मेलन के संदर्भ में कौन सा कथन सही है? ऐसे कई प्रश्न पूछे गए। जो काफी उलझाने वाले रहे।

सीसैट में मैथ्स ने बढ़ाई मुसीबत
दूसरी पाली में सीसैट के अन्तर्गत हुए पेपर में प्रतियोगियों को सबसे अधिक दिक्कत मैथ्स के प्रश्नों में हुई। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि मैथ्स के पूछे गए प्रश्न काफी कठिन थे। बड़ी संख्या में आर्ट साइड से पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत हुई। हलांकि साइंस और कामर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को कोई खास दिक्कत नहीं हुई होगी। वहीं लैग्वेज आदि के प्रश्न ठीक रहे। इसलिए उसको सॉल्व करने में किसी भी प्रकार की ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। हालांकि अगर ओवर ऑल पेपर की बात करें, तो पेपर ठीक और स्टैडर्ड रहा।