प्रयागराज ब्यूरो । आखिर कौन थे सफेद सूमो सवार। कहां से आए थे सूमो सवार। आखिर कौन था कार सवार। जिसे अपने साथ ले गए सूमो सवार। ऐसे तमाम सवाल ताशंकद मार्ग पर घटना के चश्मदीदों के जेहन में तब गूंजने लगा जब सफेद सूमो सवार छह लोग एक कार ड्राइवर को अपने साथ ले गए। साथ ही उसकी कार भी ले गए। कुछ देर के लिए घटना को देखने वालों में हड़कंप मच गया। पता चला कि सफेद सूमो इस एरिया में एक हफ्ते से घूम रही थी।
जबरन खींच लिया बाहर
सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ताशकंद मार्ग पर लोटस अपार्टमेंट के आसपास माहौल सामान्य था। अपार्टमेंट के पास सड़क किनारे एक कार काफी देर से खड़ी थी। इस दौरान एक सफेद सूमो आकर रुकी। उस सूमो से छह लोग उतरे। तीन लोग सड़क की दायीं पटरी और तीन लोग बायीं पटरी पर कार के आगे तक गए। इसके बाद अचानक सभी ने कार को घेर लिया। कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स को सूमो से उतरे लोगों ने बाहर खींच लिया। यह देख आसपास की दुकानों पर खड़े लोग सकते में आ गए। इससे पहले लोग कुछ सोचते समझते सूमो सवार कार ड्राइवर को अपने साथ सूमो में बैठा लिया। एक युवक कार के अंदर बैठ गया। सूमो आगे बढ़ गई तो कार को लेकर भी युवक आगे निकल गया। कुछ देर तक लोग एक दूसरे से घटनाक्रम के बारे में जानने की कोशिश करते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सूमो में आगे पीछे कोई नंबर नहीं था। जबकि कार में लोग यूपी 85 ही पढ़ पाए।
ताशकंद मार्ग पर ऐसी कोई घटना हुई है, इसकी जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत आती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अमित सिंह
कार्यवाहक प्रभारी सिविल लाइंस