- पत्‍‌नी व बच्चों को भी बेरहमी से पीटा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

- आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्ज की गई रिपोर्ट

<- पत्‍‌नी व बच्चों को भी बेरहमी से पीटा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

- आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्ज की गई रिपोर्ट

HANDIA(JNN): HANDIA(JNN): हंडिया थाना क्षेत्र के अमोरा गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए पर्चा भरने वाले व्यक्ति के घर में दबंगों ने उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की। यही नहीं उसे जबरन गाड़ी में बैठा ले गए और थाने के सामने फेंक कर भाग निकले। प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि दबंग उसके चुनाव लड़ने का विरोध कर रहे हैं। उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

चुनाव लड़ने का विरोध

हंडिया थाना क्षेत्र के अमोरा कपिसान गांव निवासी जय शंकर मिश्र उर्फ ननकऊ गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन कर रखा है। यहीं से प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी भी चुनाव मैदान मे हैं। जयशंकर मिश्र का आरोप है कि मंगलवार को वह क्षेत्र के बमैला गांव स्थित माधव इण्टर कालेज के पास अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद था। इसी बीच प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी आधा दर्जन लोगों के साथ बंदूक व असलहों से लैस होकर स्कार्पियो से उसके घर पर पहुंच गए। उसकी पत्नी राजरानी बेटे शिवम, शिवा व बेटी शिवानी हो बेरहमी से पीटा। पत्‍‌नी के गले से सोने की चेन छीनकर घर में तोड़फोड़ की। इसके बाद बमैला गांव स्थित माधव इंटर कालेज के पास पहुंचे और उसे समर्थकों सहित दौड़ा लिया। मौजूद प्रत्याशी को व समर्थकों को दौड़ा लिया। प्रत्याशी जयशंकर को जबरन गाड़ी में बैठा ले गए और पीटने के बाद थाने के सामने उतार कर चले गए। इसी बीच किसी ने जयशंकर के अपहरण व घर में लूटपाट की खबर कंट्रोल रूम को दे दी। इसके साथ ही भारी संख्या में ग्रामीणों ने थाना घेर लिया। हंडिया कोतवाल ने मौका मुआयना करके जयशंकर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ फ्ख्फ्, ब्ख्7, ब्भ्ख्, फ्ब्7, फ्9ब् का मुकदमा दर्ज कर किया। मारपीट में घायल जयशंकर की पत्‍‌नी व बच्चों को प्राथमिक उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपरदहा भेजवाया।