ALLAHABAD: हायर क्लास में पहुंचने के बाद भी भारी भरकम बैग। कोर्स से रिलेटेड चेप्टर्स को ढूंढऩे के लिए ढेरों बुक्स को कलेक्ट करना या फिर इसके जैसी अन्य कई प्रॉब्लम स्टूडेंट्स के लिए अब बीते दिनों की बात होगी। जी हां हम ईसीआईएमटी के स्टूडेंट्स की बात कर रहे हैं। इंस्टीट्यूट की ओर से प्रोवाइड कराई फैसिलिटी के चलते अब यहां के स्टूडेंट्स को इस तरह की ढेरों प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाएगा।

Govt। का मिलेगा support

दरअसल यूइंग क्रिश्चियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी को सेंट्रल गवर्नमेंट के एक प्लान नेशनल नॉलेज नेटवर्क के तहत सेलेक्ट किया गया है। इस प्लान में शामिल होने के लिए देश के लगभग पांच सौ इंस्टीट्यूट, कॉलेज व यूनिवर्सिटीज ने अप्लाई किया था। इसमें से 250 को सेलेक्ट किया गया है। ईसीआईएमटी प्लान के तहत सेलेक्ट किए गए इंस्टीट्यूट में से एक है। इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को और अधिक काबिल बनाने के लिए उन्हें ढेरों फैसिलिटी प्रोवाइड कराई जाएगी। इसमें आने वाले खर्च का इंस्टीट्यूट को केवल एक चौथाई हिस्सा वहन करना पड़ेेगा। बाकी का खर्च गवर्नमेंट उठाएगी.   

Books से मिलेगी खास राहत

गवर्नमेंट के प्लान से जुडऩे के बाद इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को खास तौर पर बुक्स से काफी राहत मिलेगी। उन्हें अब न ही बुक्स के लिए जेब ढीली करनी होगी और न ही सिलेबल से रिलेटेड चैप्टर ढूंढऩे के लिए बुक्स को खंगालने की जरूरत पड़ेगी। ये सब उन्हें इंटरनेट पर सिर्फ एक क्लिक में अवेलेबल हो जाएगा। वे न केवल ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे बल्कि पूरी की पूरी बुक्स को भी डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने स्टूडेंट्स को हाईटेक इंटरनेट फैसिलिटी भी अवेलेबल कराई है। जिसके थ्रू वे खुद के लैपटॉप से भी ये सारी फैसिलिटी प्राप्त कर सकेंगे।

Hi-tec computer lab

गवर्नमेंट के इस प्लान से जुडऩे के बाद इंस्टीट्यूट का कम्प्यूटर लैब पूरी तरह से हाईटेक हो गया है। इंस्टीट्यूट के क्वालिटी मैनेजर प्रकुल मैसी के मुताबिक इस फैसिलिटी से स्टूडेंट्स को तकरीबन एक लाख बुक्स व हजारों की संख्या में जर्नल्स ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे। इसके लिए कम्प्यूटर लैब में चार दर्जन से अधिक कम्प्यूटर लगाए गए हैं। लैब में प्लान के तहत 10 ब्राड बैंड की कनेक्टिविटी दी गई है। इससे स्टूडेंट्स को 20 जीबी की इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा भी स्टूडेंट्स को वह सभी फैसिलिटी प्रोवाइड कराई जाएगी, जिससे उनके कैम्पस सेलेक्शन का प्रतिशत और भी बेहतर हो सके।

Wi-fi की बेहतर facility

कैंपस में इंटरनेट फैसिलिटी का इनॉगरेशन करने के बाद डायरेक्टर डॉ। एम मैसी ने बताया कि अब कैंपस में स्टूडेंट्स को वाई-फाई की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। जिससे उन्हें अभी तक होने वाली ऑफलाइन स्टडी की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाएगा। कम्प्यूटर लैब की बेहतर फैसिलिटी का बेनीफिट अब उन्हें भी मिलेगा, जिनके पास लैपटॉप अवेलेबल नहीं है। वे लैब में प्रोवाइड कराए गए कम्प्यूटर्स का यूज कर सकेंगे। इनॉगरेशन के मौके पर फैकल्टी मेंबर जीएन जनम, डॉ। केएल पाण्डेय, पीएन भार्गव व आशीष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद स्टूडेंट्स को एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके लिए थैक्स कहा।