प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रोफेसर आरके ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक ईडब्ल्यूएस वर्ग में 158 अथवा अधिक, ओबीसी में 157 अथवा अधिक, एससी में 126 अथवा अधिक और एसटी में
68 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए बुलाया गया है।

बीएससी बायो : 1 दिसंबर का कटआफ
प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रोफेसर केएन उत्तम की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक सभी वर्ग में 178 अथवा अधिक, ईडब्ल्यूएस में 170 अथवा अधिक, ओबीसी में 155 अथवा अधिक, एससी में 133 अथवा अधिक और एसटी में 66 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए बुलाया गया है।

बीएससी गणित : 02-03 दिसंबर का कटआफ
प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रोफेसर केएन उत्तम की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक दो दिसंबर को ओबीसी में 160 अथवा अधिक और तीन दिसंबर को एससी में 136 अथवा अधिक और एसटी में 94 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए बुलाया गया है।

बीएससी गणित में 117 और बीकाम में 98 दाखिले
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। आइआर सिद्दीकी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक शनिवार को बीएससी गणित में कुल 117 अभ्यर्थियों ने काउंसिङ्क्षलग के बाद प्रवेश लिया। यह सभी सामान्य श्रेणी से हैं। इसके अलावा बीकाम में कुल 98 ने दाखिला लिया। इसमें 78 ओबीसी, 18 एससी और दो अभ्यर्थी एसटी वर्ग के थे।

आर्य कन्या में कल से प्रवेश
आर्य कन्या पीजी कालेज की प्राचार्या डाक्टर रमा ङ्क्षसह ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए यूजीएटी प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्राएं 29 नवंबर को महाविद्यालय में सुबह 11:30 से अपराह्न दो बजे के बीच संपर्क करें। बीकाम प्रथम वर्ष यूजीएटी प्रवेश परीक्षा में सामान्य श्रेणी में 80 अथवा अधिक, ओबीसी में 50 अथवा अधिक और एससी-एसटी वर्ग की सभी छात्राओं को बुलाया गया है।

राजर्षि टंडन में प्रवेश शुरू
राजर्शी टंडन महिला महाविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए बीए एवं बीकाम में प्रवेश के लिए दाखिले की खिड़की खुल गई है। प्राचार्या प्रो। रंजना त्रिपाठी ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित छात्राएं महाविद्यालय के कार्यालय से कार्यदिवसों पर सबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकती हैं।