प्रयागराज ब्यूरो । झूंसी थाना क्षेत्र के भदकार गंगा कछार में एक महिला की नृशंस हत्या कर दी गई। महिला शनिवार को घर से निकली थी। वह कछार में सरपत काटने गई थी। मगर इसके बाद लौटी नहीं। शाम को पति और घरवाले महिला की तलाश में कछार गए, मगर वह नहीं मिली। रविवार सुबह महिला की तलाश कछार में शुरू हुई तो उसकी बॉडी मिली। पूरी बॉडी पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं। अनुमान है कि हत्यारों ने महिला को उसकी हसिया से ही वार करके मारा है। फोरेंसिक टीम समेत पुलिस ने मौके पर जांच की। दो संदिग्ध को पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया है। बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
शनिवार को नहीं लौटी घर
भदकार गांव का रहने वाला रामआसरे निषाद मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी बिटोला शनिवार दोपहर गांव के सामने गंगा कछार में सरपत काटने गई थी। शाम हो गई, मगर बिटोला लौटी नहीं। जिस पर उसका पति राम आसरे अन्य लोगों के साथ उसे खोजने गया। कछार में रात हो गई तो वह लौट आया। रविवार सुबह ही रामआसरे अपने साथ कुछ लोगों को लेकर कछार पहुंच गया। वहां बिटोला की तलाश शुरू कर दी।

रेत से ढंकी मिली बॉडी
कछार में बिटोला की बॉडी रेत से ढंकी मिली। उसके पूरे शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। चेहरे को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। बिटोला का कपड़ा कुछ दूर पर पड़ा था। यह देख पति दहाड़ मारकर रोने लगा। सूचना पाकर कुछ देर में थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। इसके बाद एसीपी विमल किशोर, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। बॉडी के पास हसिया पड़ी मिली। हसिया में खून के निशान मिले। जिससे अनुमान लगाया गया कि महिला की हत्या हसिया से वार करके की गई।


घरवालों ने दुश्मनी से किया इंकार
पुलिस ने पति रामआसरे से पूछताछ की। जिस पर पति ने किसी से भी गांव में दुश्मनी से इंकार किया। ऐसे में पुलिस इस घटना को लेकर पशोपेश में है। हालांकि मौके पर जो हालात थे उसको लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।


भदकार गांव की महिला कछार में सरतप काटने गई थी। वहां उसका मर्डर कर दिया गया। केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
उपेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी झूंसी