बॉडी पर नहीं थी साड़ी, चोट के निशान भी मिले, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस

PRAYAGRAJ: दामूपुर नदी के कछार पर करीब 35 वर्षीय एक महिला की बॉडी पड़ी थी। बदन से साड़ी गायब थी, हल्के चोट के निशान भी थे। यह कंडीशन बॉडी को देखने के बाद लोगों द्वारा बताई गई। रात करीब दस बजे बात पुलिस तक पहुंची। उस वक्त पुलिस बैरिकेडिंग और मास्क चेकिंग में मशगूल थी। बॉडी मिलने की खबर पर धूमनगंज थाने की पुलिस नदी पर जा पहुंची। पुलिस द्वारा बॉडी को बाहर निकाला गया। इसके बाद पहचान की रात में ही कोशिश की गई, लेकिन बॉडी की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार

दामूपुर इलाका धूमनगंज थाने में आता है। नदी के आसपास तमाम लोगों के मकान बने हुए हैं। शाम को कुछ लोग नदी की तरफ गए हुए थे। उनकी नजर नदी के किनारे पड़ी महिला की बॉडी पर पड़ी। पब्लिक ने खबर पुलिस को दी। थाने से इंस्पेक्टर द्वारा पुलिस के जवान को भेजा गया। सिपाही ने बॉडी को नदी से बाहर निकलवाया। लोगों के मुताबिक उसकी बॉडी पर हक्के चोट के निशान थे। उसके शरीर से साड़ी गायब थी। पहचान न होने पर बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई।

बॉडी की पहचान न हो पाने में अज्ञात में बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अनुपम शर्मा, इंस्पेक्टर धूमनगंज