अब सड़क, नाली, खड़ंजा की दूर होगी दिक्कत

अवस्थापना निधि के धन से शुरू हो गया वाडरें में काम

ALLAHABAD: करीब डेढ़ साल से शहर में ठप पड़े डेवलपमेंट वर्क शुक्रवार से फिर शुरू हो गए। जिन वार्डो में सड़क, नाली, खड़ंजों का निर्माण कार्य रुका पड़ा पड़ा था, उनकी मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। टेण्डर जारी होने के बाद नगर निगम ने अवस्थापना निधि से स्वीकृत कार्यो का वर्क आर्डर जारी कर दिया है। कुछ इलाकों में जहां काम शुरू हो गये हैं, वहीं अन्य एरिया में सोमवार या फिर मंगलवार से शुरू होंगे।

80 वार्ड पर खर्च होंगे 29 करोड़

अवस्थापना निधि से शहर के 80 वार्डो में विकास कार्यो के लिए करीब 29 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में कम से कम 10 लाख रुपये का काम तो जरूर होगा। वहीं कुछ वार्ड ऐसे भी हैं, जहां 50 लाख या फिर उससे भी अधिक का काम कराया जाएगा।