प्रयागराज ब्यूरो । आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। आयोजन के प्रथम दिन स्वयंसेविकाओं को योग एवं ध्यान कराया गया तथा उन्हें शारीरिक रूप से ऊर्जावन किया गया। शासी निकाय अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने सभी स्वंयसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सात दिवसीय शिविर के बाद सभी के व्यक्तित्व में बहुआयामी विकास दृष्टिगोचर होगा। प्रो इमा सिरोठिया उपप्राचार्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य सिद्धांतों के साथ-साथ अपने अनुभवों को भी स्वयंसेविकाओं के साथ साझा किया। दूसरे सत्र में एसबीआई मुट्ठीगंज से रीना सिंह एवं अवनीश ने बचत हेतु एसआइपी म्यूचल फंड के साथ-साथ नेट बैकिंग, योनो एप के बारे में बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डा रंजना त्रिपाठी ने स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन डा अनुपमा सिंह तथा कार्यक्रम का संयोजन डा मुदिता तिवारी, डा अर्चना सिंह, डा भारती देवी ने किया।