प्रयागराज ब्यूरो । आप एक पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात हैं, धार्मिक रूप से संवेदनशील इलाके में दंगे भड़क उठते हैं, जिसके लिए अतिरिक्त बल की आवश्यकता है। ये केवल एक प्रश्न नहीं बल्कि ऐसे कई प्रश्न आए पुलिस भर्ती परीक्षा में, जिसमें अभ्यर्थियों को अपनी पूरी एकाग्रता का इस्तेमाल करना पड़ा। प्रश्न में घटना का जिक्र किया गया और कई विकल्प में उत्तर दिए गए। ऐसे प्रश्नों का उत्तर खोजने में अभ्यर्थी पशोपेश में रहे। रविवार को दूसरे दिन भी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले में किया गया। जिसमें शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर तो सरल रहा, मगर हल करने के लिए समय कम दिया गया।

पेपर में कम मिला समय
अभ्यर्थियों की शिकायत रही कि उन्हें पेपर सॉल्व करने के लिए समय कम मिला। पेपर में 150 प्रश्न 120 मिनट में हल करना था। यानि एक सवाल के लिए करीब सवा मिनट का समय दिया गया। पेपर दो घंटे का था। इसी समय में सेंटर के अंदर प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों को अपनी डिटेल फिल करना था। ऐसे में पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत माथा पच्ची करनी पड़ी। कई कठिन सवालों को अभ्यर्थियों को छोड़ देना पड़ा।

हाई मेरिट का दारोमदार रिजनिंग पर
पुलिस भर्ती परीक्षा में हाई मेरिट का दारोमदार रिजनिंग पर रहेगा। पेपर देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि भर्ती की मेरिट रिजनिंग की वजह से बढ़ेगी। पेपर में 55 प्रश्न रिजनिंग के रहे। 20 प्रश्न मैथ के, 37 प्रश्न हिंदी के और 38 प्रश्न जीएस के रहे। रिजनिंग के प्रश्नों की संख्या अधिक रही। ऐसे में मेरिट हाई होने के लिए रिजनिंग को कारण बताया रहा है।

मैथ से परेशान हुए अभ्यर्थी
मैथ के प्रश्नों से दूसरे दिन रविवार को हुई परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भी परेशान हुए। मैथ के सवालों को इतना घुमा फिरा कर पूछा गया कि तमाम अभ्यर्थी मैथ के बीस में आधे से सवाल भी हल नहीं कर सके। किसी अभ्यर्थी ने इसके पीछे समय को कारण बताया तो किसी ने बताया कि मैथ के प्रश्न बहुत कठिन आए थे।

अभ्यर्थियों की हुई दिमागी कसरत
पेपर में कई प्रश्न घटना से संबंधित रहे। प्रश्न में घटना का जिक्र किया गया और विकल्प में उसके उत्तर दिए गए। विकल्प में दिए गए उत्तर इतने मिले जुले रहे कि उत्तर के सही विकल्प पर टिक लगाने में अभ्यर्थियों को बहुत माथा पच्ची करनी पड़ी।



पेपर ठीक था। न ज्यादा कठिन न सरल। मगर समस्या समय को लेकर रही। पेपर हल करने के लिए कम समय दिया गया। जिसकी रिजनिंग सही हुई होगी उसका सेलेक्शन हो जाएगा।
अमनदीप


पेपर ज्यादा कठिन नहीं आया था। मगर कई प्रश्न ऐसे रहे, जिनको हल करने के लिए समय कम मिल सका। जिसकी वजह से तमाम प्रश्न छोडऩा मजबूरी हो गई।
गौतम


मैथ का पोर्सन काफी टफ था। रिजनिंग भी उलझाने वाली थी। ऐसे में मेरिट बहुत हाई रहने की उम्मीद है। मैथ की वजह से दिक्कत हुई है। समय कम मिला।
सूरज

पेपर दो घंटे का था। जिसमें डेढ़ सौ प्रश्न हल करने थे। कई प्रश्न समय ज्यादा ले रहे थे। ऐसे में कई प्रश्न छोड़ देना पड़ा् माइनस मार्किंग भी समस्या बनी।
धीरेंद्र

रिजनिंग जिसकी सही हुई होगी, उसका मेरिट में नाम होगा। मैथ के बाद रिजनिंग की वजह से मेरिट हाई रहेगी। मैथ भी काफी कठिन आई थी। कई प्रश्न करने के लिए समय नहीं मिल पाया।
आकाश


रेलवे जंक्शन, रोडवेज में रही भीड़
शहर में दो दिन पुलिस भर्ती परीक्षा रही। शनिवार और रविवार को दो दो पालियों में परीक्षा संपादित हुई। दो दिन तक चली परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब एक लाख चालीस हजार अभ्यर्थी जिले में आए। जिसकी वजह से ट्रेनों और रोडवेज बसों पर लोड बढ़ गया। शनिवार को हुई परीक्षा में शामिल तमाम अभ्यर्थी वापस नहीं हुए। जिसकी वजह से रविवार को अभ्यर्थियों की वापसी की भीड़ से रेलवे जंक्शन और सिविल लाइंस बस अड्डे पर भीड़ का दबाव रहा। रेलवे जंक्शन पर छात्रों की भीड़ दोपहर से पहुंचना शुरू हो गई। इसके बाद शाम तक भीड़ का दबाव रहा। वहीं रोडवेज बस स्टेशन पर भी भीड़ से अफरातफरी रही। You are a police officerपरीक्षा ड्यूटी में लगे बेसिक शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस आरक्षी परीक्षा जिले में दो दिन कराई गई। विभिन्न केंद्रों पर चार पालियों में यह परीक्षा हुई। इसमें ड्यूटी के लिए बेसिक स्कूलों के शिक्षक भी लगाए गए। अध्यापकों का कहना है कि दो दिन ड्यूटी के बाद भी उन्हें किसी तरह का मानदेय नहीं दिया गया। कई अध्यापकों का कहना है कि उनकी ड्यूटी शहर से 60 से 80 किलोमीटर दूर के केंद्रों लगी थी। केंद्र प्रभारियों ने भी मानदेय के विषय में बताने में असमर्थता व्यक्त की। धनूपुर विकासखंड के 25 अध्यापक केडी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज नीमी थारिया में ड्यूटी पर लगाए गए थे। इन सब ने मानदेय न मिलने की शिकायत की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अफरोज अहमद ने जिला विद्यालय निरीक्षक को मानदेय न मिलने की सूचना दी और मानदेय जल्द दिलाने का भी आग्रह किया है।