प्रयागराज (ब्यूरो)गुरुवार को शास्त्रीपुल से एक युवक के कूदने की खबर से हड़कंप मच गया। पुल पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर दारागंज पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जल पुलिस और गोताखोर उतारे। दोपहर तक गंगा में युवक की तलाश होती रही। मगर उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस का कहना है कि थाने पर कोई शिकायत नहीं आई है। सूचना पर गंगा में युवक की तलाश कराई गई।
नहीं हो पायी पहचान
गुरुवार को करीब पौने दज बजे शास्त्रीपुल से एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। युवक के गंगा में कूदने का हल्ला मचा तो लोगों की भीड़ पुल पर जमा हो गई। कुछ देर में किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। सूचना पाकर दारागंज प्रभारी आशीष भदौरिया पुल पर पहुंच गए। वहां भीड़ लगी हुई थी। पुलिस ने जल पुलिस और गोताखोरों को सूचना दी। कुछ देर में जल पुलिस के जवान स्टीमर लेकर गंगा में युवक की तलाश करने लगे। जबकि आसपास के क्षेत्र में गोताखोर लगे रहे। जल पुलिस ने शास्त्री पुल से लेकर छतनाग घाट तक युवक की तलाश की। मगर उसका कोई पता नहीं चला। काफी देर तक पुलिस भी पुल पर मौजूद रही। दारागंज प्रभारी आशीष भदौरिया ने बताया कि थाने पर किसी युवक के कूदने के बारे में कोई शिकायत नहीं आई है। शास्त्री पुल से कूदने की सूचना पर गंगा में युवक की तलाश कराई गई। युवक के बारे में कोई पता नहीं चला।