प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। मऊआइमा के महमदपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की बॉडी ट्यूबवेल की छत पर मिली। युवक की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस को मौके से शराब की खाली बोतल मिली है। प्लास्टिक के ग्लास मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि शराब पीने के दौरान विवाद पर युवक की हत्या की गई है।
महदमपुर के रहने वाले पन्ना लाल मौर्य ने गांव में ही चाय नाश्ते की दुकान खोल रखी है। पन्ना लाल का बड़ा बेटा रवि मौर्या फाफामऊ में एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता है। वह रेस्टोरेंट से तीन दिन की छुट्टी लेकर शुक्रवार शाम को घर पहुंचा। रात में नौ बजे वह घर में यह बताकर निकला की अभी कुछ देर में लौट आएगा। रात भर रवि नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद था। शनिवार को सुबह तक उसका पता नहीं चला तो पिता ने मऊआइमा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। रविवार सुबह पता चला कि गांव के प्यारे लाल शर्मा के ट्यूबवेल की छत पर रवि की बॉडी पड़ी है। घर वाले मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। छत पर रवि की बॉडी पड़ी थी। उसके गले में रस्सी कसी हुई थी। पास में शराब की खाली बोतल और ग्लास पड़ा था। ऐसे में आशंका है कि रवि मौर्य के साथ अन्य युवक भी थे। शराब पीने के दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।युवक की हत्या की गई है। बॉडी टयूबवेल की छत पर मिली है। शराब की बोतल और ग्लास भी मिला है। हत्या कांड का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
अभिषेक भारती, डीसीपी गंगानगर