- घायलों का प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

- पूरामुफ्ती के महगांव के पास हुआ हादसा

CHAYAL(JNN): पूरामुफ्ती के महगांव स्थित जीटी रोड पर रविवार की देर रात जलसे से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए इलाहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से परिजनों में गमगीन माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जलसे से लौट रहे थे

कोखराज के पुरानी बाजार चिकवन का मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद फारूख अपने दो अन्य साथी रानू पुत्र मुन्ने 21 व मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद शकील निवासी पुरानी बाजार भरवारी के साथ पूरामुफ्ती के असरौली गांव में आयोजित जलसे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। देर रात करीब दो बजे तीनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक महगांव स्थित जीटी रोड के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही एक बेकाबू कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही तीनो युवक गंभीर रूप से लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोटें आने के कारण 24 वर्षीय मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद फारूख ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि रानू व मोहम्मद साजिद की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए इलाहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव व दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है। घटना के बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मचा है।

XXXXX

छत से कूदकर युवक ने जान दी

- पुलिस को सूचना दिए बगैर ही किया अंतिम संस्कार

CHAYAL(JNN): पूरामुफ्ती के पुरानी बाजार एयरफोर्स गेट मोहल्ले में 20 वर्षीय युवक ने रविवार की रात में छत से कूद कर जान दे दिया। परिजनों ने देर शाम शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। पुरानी बाजार पूरामुफ्ती निवासी पताली का 20 वर्षीय बेटा रामू का पिछले कई दिनों से परिवार से अनबन चल रही थी। रविवार की देर रात करीब दस बजे वह अपने घर के छत पर चढ़ा और वहां से नीचे कूद गया। युवक के छत से कूदते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती तो कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम युवक के शव का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम कराए ही कर दिया है। परिजनों की मानें तो युवक का दिमागी संतुलन काफी दिनों से ठीक नहीं चल रहा था।

XXXX

चोरी कर गुमटी में लगाई आग

- छह हजार का सामान किया गायब, हजारों की गुमटी जली

CHAYAL(JNN): पूरामुफ्ती के तेरहमील जीटी रोड स्थित एक चाय पान की दुकान को चोरों ने निशाना बनाकर हजारों का सामान तो पार ही कर दिया साथ में चोरों ने गुमटी को आग के हवाले कर दिया। इससे गुमटी मालिक का हजारों का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चौराहे पर दुकान

पूरामुफ्ती के गौसपुर हुसेनमई निवासी बोदे पुत्र राधेश्याम परिवार के भरण-पोषण के लिए तेरहमील चौराहे पर चाय-पान और परचून की दुकान लगाता है। प्रतिदिन की तरह रविवार की देर रात को वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। रात में चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ छह हजार कीमत का परचून का सामान पार कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने गुमटी को आग के हवाले कर दिया। जल रही आग को देखकर मोहल्ले के लोग उठे तो सारा माजरा समझ में आया। सुबह होने पर घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों की माने तो यह सब घटनाएं इलाकाई बीट के सिपाहियों की निष्क्रियता के कारण हो रही है।