टीन एज में हुआ प्यार
रोशन उस लड़के का नाम है जिससे राधा प्यार करती है। दोनों बहरिया पुलिस स्टेशन एरिया में रहते हैं। टीन एज में ही दोनों को प्यार हो गया। वे भूल गए कि हमारा कानून टीन एजर को शादी की इजाजत नहीं देता। लेकिन राधा को अपने प्यार के आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। दूसरी तरफ भी कुछ यही हाल था। रोशन और राधा ने अपनी दुनिया बसाने का फैसला कर दिया। लास्ट इयर नवंबर मंथ में दोनों घर से भाग निकले।

जेल पहुंचा प्रेमी
प्रेमी युगल टीन एजर थे। राधा के घर वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्हें राधा की हरकतें पंसद नहीं आई। उन्होंने यही सोचा कि वह अभी मासूम है। उसे नहीं पता कि जिन्दगी का इतना बड़ा फैसला कैसे लिया जाता है। बचपने में वह यह हरकत कर गई। राधा को वापस लाने के लिए राधा के घर वालों ने बहरिया में रोशन और दो अन्य के खिलाफ टीन एज लड़की को बहला फुसला कर भगाने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने राधा को खोज निकाला और रोशन को जेल पहुंचा दिया।


पहुंची गई नारी निकेतन

जब राधा को पकड़ कर पुलिस ले गई तो राधा ने साफ कह दिया कि वह अपने मायके नहीं जाएगी। उसने रोशन के साथ ही दुनिया बसाने की कसम खाई है। ऐसे में पुलिस ने राधा को नारी निकेतन भेज दिया। कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। नेक्स्ट मंथ ही रोशन को कोर्ट से जमानत मिल गई। वह जेल से बाहर आ गया। जेल से बाहर आते ही उसने सबसे पहले राधा को नारी निकेतन से बाहर निकाला और जीवन संगिनी बनाकर घर ले गया।
आरोप संगीन है।


राधा अब स्वरूपरानी हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में पहुंच चुकी है। उसकी हालत गंभीर है। उसके केयर टेकर में उसके पैरेंट्स है। राधा के पैरेंट्स ने थर्सडे को मीडिया को बताया कि कुछ दिनों से राधा के ससुराल वाले उसे टार्चर कर रहे थे। वे नहीं चाहते थे कि राधा वहां रुके। 10 जनवरी को उसे मारा-पीटा था। उसे लगातार परेशान कर रहे थे। वेडनसडे की नाइट में वह जली हालत में घर से बाहर मिली। उन्होंने उसे जलाकर बाहर फेंक दिया था। ऐसे में जब इस बात की जानकारी उन्हें हुई तो राधा को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। इस मामले में पुलिस भी लड़की का बयान लेने हॉस्पिटल पहुंची थी।