प्रयागराज ब्यूरो । माफिया अशरफ ने अपनी बेगम जैनब फातिमा के लिए जिस बंगले को बनवाया था, उस बंगले को धूमनगंज पुलिस ने रविवार को कुर्क कर दिया। करीब पांच करोड़ के बंगले से सारा सामान जब्त करने के बाद उसे सील कर दिया गया। साथ ही आसपास की मार्केट भी सील कर दी गई। धूमनगंज पुलिस ने यह कार्रवाई उमेश पाल हत्याकांड में जैनब की फरारी के बाद की है।

24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया की बीवी जैनब भी वांछित है। घटना के बाद से ही जैनब फरार है। कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी जैनब ने आत्मसर्मपण नहीं किया। जिस पर धूमनगंज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू की। पुलिस जैनब के नाम का संपत्ति खोज रही थी। इसी बीच पूरामुफ्ती थाने में एक केस दर्ज हुआ। जिसमें पता चला कि सल्लाहपुर में जैनब का मकान है। रविवार को धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।

ऐशो आराम का हर सामान

पुलिस मौके पर पहुंची तो बंगले को देख कर पुलिस की आंखें फटी रह गईं। अंदर घुसने पर वहां ऐशो आराम का हर सामान मिला। आलीशान सोफे, फर्नीचर के अलावा तमाम सामान ऐसे रहे जिनकी कीमत लाखों की है। ये बात दीगर है कि तमाम इस्तेमाल की जाने वाली चीजें गायब थीं। ऐसे में जाहिर है कि जैनब के करीबियों को पता चल गया था कि कुर्की होने वाली है।

बजी डुगडुगी, सील किया बंगला

पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के तहत पहले डुगडुगी बजवाई। इसके बाद बंगले के अंदर से सारा सामान बाहर निकलवा कर उसे पूरामुफ्ती थाने भिजवा दिया। बंगले के आसपास बनी मार्केट को भी सील कर दिया गया। मुनादी की गई कि अगर कोई भी इस बंगले या मार्केट की सील तो तोड़ेगा तो उस पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

उमेश पाल हत्याकांड में जैनब वांछित है। वह सात महीने से फरार है। रविवार को उसकी संपत्ति कुर्क की गई है। अब शाइस्ता परवीन, आयश नूरी और अरमान बिहारी की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

वरुण कुमार, एसीपी धूमनगंज