- मौत का ग्राफ बढ़ने के बाद कागजों में हो जाती है मरम्मत

-परिवहन विभाग के अनुसार जिले में घोषित हैं 22 ब्लैक स्पॉट

बरेली : जिले में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। इन हादसों में कुछ तो वाहनों की ओवर स्पीड तो कई प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। जी हां प्रशासन से मिले डाटा के अनुसार शहर में 11 ब्लैक स्पॉट ऐसे हैं जहां पिछले कई सालों से भारी संख्या में सड़क हादसों में लोगों की जान चली गई। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ कागजों में ही सुधार कर शासन को रिपोर्ट सौंप दे रहे हैं।

साइन बोर्ड भी वजह

प्रशासन से मिले डाटा के अनुसार शहर की बात करें तो शहर में आने वाले 11 ब्लैक स्पॉट पर कई सालों से हादसों का सबब बने हुए हैं, साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर ठीक प्रकार से न होने के चलते पिछले कई सालों से अब तब 91 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

जिले में 22 स्थानों पर हैं ब्लैक स्पॉट

जिले में 22 स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। इसमें सबसे अधिक छह अंधे मोड़ बहेड़ी थाना क्षेत्र में हैं। इसी तरह हाफिजगंज में तीन, मीरगंज, फरीदपुर, भोजीपुरा, देवरनियां में दो-दो ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं। इज्जतनगर, बिथरीचैनपुर, सीबीगंज, भुता, सुभाषनगर में एक-एक सड़क पर अंधा मोड घोषित किया गया है। मयूर वन चेतना केंद्र और फरीदपुर फाटक शहर के सबसे नजदीक का बड़ा ब्लैक स्पॉट है।

बजट जारी लेकिन कार्य प्रगति स्लो

शासन ने कुछ दिन पहले ही गांव व कस्बों की सड़कों पर सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए पीडब्ल्यूडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये जारी किया है। इस रकम से इन सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने, संकेतक, सफेद पट्टिया, कैट आई, ब्रेकर समेत अन्य सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे। पीएमजीएसवाइ की 22 नई सड़कों पर भी रोड सेफ्टी के प्रावधान किए गए हैं।

नए एस्टीमेट में प्रावधान

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक पिछले करीब डेढ़ साल से जितनी भी सड़कों के एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं, उनमें सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। एस्टीमेट तैयार करते वक्त ही रोड सेफ्टी के सभी बिंदुओं को शामिल कर रहे हैं।

शहर के ब्लैक स्पॉट-हादसे की वजह -सुराक्षात्मक कार्य

1. मयूर वन चेतना केंद्र - घुमावदार रोड - डिवाइडर, साइन बोर्ड

2. नवदिया झादा - चौराहा - अंडरपास, ओवरब्रिज, साइन बोर्ड

3. रिठौरा - आबादी क्षेत्र - रोड का चौड़ीकरण, साइन बोर्ड

4. लभेड़ा - आबादी क्षेत्र - रोड का चौड़ीकरण, साइन बोर्ड

5. बकेनिया - चौराहा व आबादी क्षेत्र - रोड का चौड़ीकरण, साइन बोर्ड

6. सिंधौली चौराहा - हाईवे चौराहा - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

7. नल नगरिया तिराहा - हाईवे तिराहा - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

8. निर्माणाधीन टोल प्लाजा - निर्माण कार्य - साइन बोर्ड, रोड को समतल कराया जाना

9. कंजा वाली जारत - घुमावदार सड़क - साइन बोर्ड, कैट आई

10. जीरो प्वाइंट परसाखेड़ा - हाईवे तिराहा - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

11. राघवपुर मोड - घुमावदार रोड - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

शहर से देहात को जोड़ने वाले ब्लैक स्पॉट

1. महेशपुर फाटक - घुमावदार रोड - मोड पर रोड का चौड़ीकरण

2 । रिछा फाटक - हाईवे तिराहा - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

3. सेमीखेड़ा पेट्रोल पंप - डिवाइडर कट - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

4. जोखनपुर मोड - हाईवे तिराहा - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

5. शेरगढ़ चौराहा - हाईवे चौराहा - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

6. मंडनपुर तिराहा - हाईवे तिराहा - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

7. मोहम्मदपुर चौराहा - हाईवे चौराहा - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

8. शाहगढ़ तिराहा - हाईवे तिराहा - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

9. गुडवारा - डिवाइडर कट व घुमावदार रोड - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

10. बिलवा - फ्लाईओवर कट - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर

11. जादोपुर - आबादी क्षेत्र, तिराहा - साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर