ये भी जानें

648-बसें बरेली रीजन में हैं

50-हजार से अधिक पैसेंजर्स करते हैं डेली सफर

4-डिपो हैं बरेली रीजन में

3 हजार ड्राइवर-कंडक्टर हैं रीजन में

- परिवहन निगम के अफसर बस ड्राइवर्स और कंडक्टर्स की काउंसलिंग कर दे रहे सेफ जर्नी के टिप्स

- यूपी परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के आदेश पर शुरू की काउंसलिंग

बरेली:

पैसेजर्स की यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए यूपी परिवहन निगम की तरफ से रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर की काउंसलिंग शुरू की है। बस ड्राइवर और कंडक्टर को काउंसलिंग करने के लिए निगम के आरएम, एआरएम और स्टेशन मैनेजर को लगाया गया है। काउंसंिलंग के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर को सिखाया जा रहा है कि वह यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के साथ पैसेंजर्स के साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार करें। दरअसल इस संबंध में यूपी परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राज शेखर की तरफ से आरएम को निर्देश दिया गया। जिसके बाद अफसरों ने ड्राइवर और कंडक्टर की काउंसलिंग शुरू कर दी है। बस स्टैंड से निकलने से पहले संबंधित अधिकारी 13 प्वाइंट्स पर ओके सर्टिफिकेट देंगे।

हैप्पी जर्नी के 13 प्वाइंट्स

-निर्धारित गति सीमा का उलंघन न किया जाए।

-बस संचलन से पहले स्पीड लिमिट डिवाइस चेक करें।

-यात्रा के दौरान शराब, गुटका, पान मसाला और बीड़ी, सिगरेट आदि यूज नहीं करेंगे।

-ड्राइवर और कंडक्टर का यूनीफॉर्म में होना जरूरी।

-एक्सपे्रस-वे और हाइवे पर निर्धारित लेन में ही बस का संचालन करें।

-बस में किसी भी प्रकार की अनाधिकृत वस्तु विस्फोटक आदि न रखें। अधिकृत पार्सल के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अवैध कोरियर बस में न ले जाएं

-बस के फ‌र्स्ट एड बॉक्स में जरूरी दवाएं हैं या नहीं जांच लें

-बस संचालन के समय ड्राइवर मोबाइल का प्रयोग न करें। ब्लैक स्पॉट एवं अंधा मोड़ जैसे स्थानों पर अलर्ट रहें।

-पैसेंजर्स को बकाया राशि टिकट लेने के बाद जरूर वापस करें।

-पैसेंजर्स से सौहार्दपूर्ण और नम्रतापूर्वक व्यवहार करें

- अनाधिकृत फूड प्लाजा या ढाबों पर बस न रोकें।

-निर्धारित बस स्टॉप पर खड़े पैसेंजर्स को बस रोककर जरूर बैठाएं

-बस को स्वच्छ रखें तथा संचालन के दौरान बस को गंदा न करने के लिए पैसेंजर्स से अपील करें।

-परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की तरफ से निर्देश मिलने के बाद रोडवेज बस ड्राइवर्स और कंडक्टर्स की काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। इसका मेन मकसद पैसेंजर्स की सुविधा के साथ सुरक्षित यात्रा है

एसके बनर्जी, आरएम, बरेली रीजन

बरेली-दिल्ली रूट पर बढ़ाई बसें

होली पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने बरेली से दिल्ली के लिए साढ़े तीन सौ बसों का संचालन 6 मार्च से शुरू कर दिया है। परिवहन निगम के आरएम एसके बनर्जी ने बताया कि अभी तक बरेली से दिल्ली के लिए ढाई सौ बसों का संचालन होता था लेकिन फेस्टिवल पर दिल्ली से आने वाले पैसेंजर्स अधिक होते हैं, पैसेंजर्स को असुविधा न हो इसके चलते 100 एक्स्ट्रा बसों को दिल्ली रूट पर लगाया गया है।