(बरेली ब्यूरो)। एमजेपीआरयू का का 19वां दीक्षांत समारोह 27 जनवरी को आनलाइन होना है। दीक्षांत समारोह में शोभा यात्रा निकाली जानी है। इसके लिए शोभा यात्रा का रिहर्सल ट्यूजडे को किया गया। इसके अलावा सभी शामिल होने वाले छात्रों व शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की कोविड जांच की जानी है। ट्यूजडे को विश्वविद्यालय में हुई कुल 115 लोगों की हुई जांच में 15 लोग कोरोना संक्रमित निकले।

परिसर को कराया गया सैनेटाइज
जिसके बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया गया। कुलसचिव डा। राजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को होने वाले आनलाइन दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट अनिवार्य किया गया है। मेडिकल टीम मौके पर रहेगी। जो शामिल होने वाले सभी छात्रों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की तुरंत एंटीजन टेस्ट करेगी। जिसमें कोविड जांच निगेटिव होने पर ही अंदर हाल में जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में केवल सीमित संख्या में लोगों को बुलाया गया है। इसमें 88 छात्र जिन्हें मेडल दिया जाना है शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजभवन से कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल आनलाइन जुडेंगी।

150 लोग होंगे शामिल
ज्ञात हो एमजेपीआरयू में 27 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए आरयू प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। दीक्षांत समारोह में कोविड प्रोटोकाल को भी पूरी तरह फॉलो किया जाएगा। इसको देखते हुए दीक्षांत समारोह मे सिर्फ गोल्ड मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स का ही कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव दिखाकर कार्यक्रम में एंट्री मिलेगी। इसके अलावा उनके साथ आने वाले पेरेंट्स को भी इस बार एंट्री नहीं दी जाएगी। इस संबंध में एमजेपीआरयू की तरफ से नोटिस भी सभी को जारी कर सूचना दे दी गई थी।

महाविद्यालयों में देख सकेंगे ऑनलाइन
गोल्ड मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स के परिजन इस बार आरयू के दीक्षांत समारोह में भले ही शामिल न हो पाएं लेकिन इसके लिए एमजेपीआरयू ने सभी एफिलेटेड महाविद्यालयों को आईडीऔर पासवर्ड जारी करेगा ताकि जो स्टूडेंट्स दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल लेने आएंगे उनके परिजन उस संबंधित महाविद्यालय में कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण देख सकेंगे। इसके लिए एमजेपीआरयू ने पहले से ही तैयारी कर ली है।

कैंप लगाकर कराई गई जांच
एमजेपीआरयू ने दीक्षांत समारोह में किसी तरह की कोई चूक न होने पाए इसको देखते हुए कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों की कोविड जांच के लिए ट्यूजडे को कैंपस में कैंप लगवाया गया। कैंप में जांच के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने कोविड टेस्ट कराया जिसमें 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए पूरे कैंपस में सैनेटाइजेशन का काम कराया गया। इसके साथ ही कोविड जांच के लिए संपर्क में आने वालों को भी जांच के लिए कहा गया है।

फैक्ट एंड फिगर

88-स्टूडेंट्स को दिया जाएगा गोल्ड मेडल
27-जनवरी को ऑनलाइन होगा दीक्षांत समारोह
12-जनवरी को इससे पहले होना था दीक्षांत समारोह, अपरिहार्य कारणों से स्थिगित किया गया था
115-लोगों की हुई ट्यूजडे को कोविड जांच
15-लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
12-बजे दोपहर को ऑनलाइन राजभवन से कार्यक्रम में जुडेंगी राज्यपाल