-बिहारीपुर और मीरगंज हॉटस्पॉट हुए खत्म

बरेली-कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के चलते हॉटस्पॉट की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। 4 जून की सुबह तक बरेली जोन के 9 जिलों में हॉटस्पॉट की संख्या 192 हो चुकी थी, हालांकि बरेली के कोतवाली और मीरगंज का एक-एक हॉटस्पॉट खत्म होने के चलते संख्या 190 रह गई लेकिन इसके बावजूद भी यह काफी अधिक है। बरेली जोन में दो पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव हैं, गनीमत है कि बरेली डिस्ट्रिक्ट में सभी पुलिसकर्मी कोरोना से सेफ हैं।

सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट बिजनौर में

बरेली जोन में 4 जून तक सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट संभल में 42, उसके बाद रामपुर में 41, बिजनौर में 30, मुरादाबाद में 29, शाहजहांपुर में 17, बदायूं में 12 हॉटस्पॉट हैं। सबसे कम हॉटस्पॉट अमरोहा में 4 हैं और पीलीभीत में अब सभी हॉटस्पॉट खत्म हो चुके हैं। जोन में मुरादाबाद और रामपुर में एक-एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव हैं। जोन में सबसे ज्यादा केस 240 मुरादाबाद में हैं। उसके बाद रामपुर में 186, संभल में 107, और बिजनौर 105 केस हैं। सबसे ज्यादा मौत मुरादाबाद में 10 हुई हैं।

रिकवरी रेट 64 परसेंट

पूरे जोन के जिलों का टोटल रिकवरी रेट जहां 64 परसेंट है। जोन में कुल 898 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए, जिसमें से 547 मरीज ठीक हो चुके हैं और 18 मरीजों की डेथ हो चुकी है। वहीं बरेली डिस्ट्रिक्ट का रिकवरी रेट काफी कम है। यहां का रिकवरी रेट 40 परसेंट ही रह गया है। यहां अब तक 52 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं, जिसमें से 21 ही ठीक हुए हैं और 2 की मौत हुई है।

डिस्ट्रिक्ट पेशेंट रिकवर डेथ

बरेली 52 21 2

बदायूं 40 33 0

पीलीभीत 45 41 0

शाहजहांपुर 34 17 0

अमरोहा 68 37 1

बिजनौर 114 57 3

मुरादाबाद 240 169 10

रामपुर 187 114 1

संभल 118 58 1

टोटल 898 547 18