बरेली( ब्यूरो )। जीआरएम में वार्षिक गुलदाउदी प्रदर्शनी संडे को एक दिवसीय आयोजित हुई। 22वीं नमो नारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी का इनॉग्रेशन मेयर डॉ। उमेश गौतम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने नमो नारायण अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पण किया। इस बार भी किसी प्रकार की कोई प्रतिस्पर्धा भी इन पुष्पों की आयोजित नहीं की गई थी।

नहीं हुआ कंप्टीशन

प्रतिस्पर्धा न होते हुए भी प्रदर्शनी में भाग लेने वाले संस्थागत और व्यक्तिगत प्रतिभागियों के उत्साह में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई। इस बार प्रदर्शनी में गुलदाउदी की लगभग 45 किस्मों के 332 गमले रखे गए थे। संस्थागत तौर पर इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, एसआरएमएस, केसीएमटी, आईवीआरआई आदि की प्रविष्टियां प्राप्त हुई। वहीं व्यक्तिगत तौर पर फादर शाजी क्रिस्टोफर, हरीश भल्ला, सिस्टर सुनीता, रजत खंडेलवाल, विभा वैद्य, नरेंद्र गुप्ता की प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई थी।

442 गमले रखे गए थे
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, खानकाहे नियाजिया के शब्बू मियां, प्रबंधक राजेश जौली एवं निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को विशेष स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। नगर विधायक डॉ। अरुण कुमार, गुलाबराय ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, जया अग्रवाल, जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के प्राचार्य रणवीर सिंह रावत, जीआरएम डोहरा ब्रांच के प्रिंसिपल शील सक्सेना मौजूद रहे। प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए शहर भर से विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियां उपस्थित रहीं। प्रदर्शनी में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रदर्शनी में संचालन रजनीश त्रिवेदी एवं राहुल मैसी ने किया।