बरेली (ब्यूरो)। वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके 25 हजार के इनामी टॉप-10 बदमाश अच्छन को शनिवार को सिरौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 300 ग्राम अफीम बरामद की है। उसके खिलाफ सिरौली थाने में ही चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गोकशी समेत 32 मुकदमे दर्ज हैं। बीते माह पुलिस उसके घर की कुर्की भी कर चुकी थी फिर भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिस पर अफसरों ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था।

पशु तस्कर गैंग का है लीडर
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी अच्छन पुत्र अब्बास हार्डकोर क्रिमिनल है। उस पर सिरौली थाने में विभिन्न धाराओं में 32 मुकदमे दर्ज हैं। उनमें वह करीब 20 से ज्यादा बार जेल जा चुका है। 18 माह पहले वह जेल से छूटकर आया और फिर से चोरी, लूट, गोकशी और अफीम तस्करी का धंधा करने लगा। कई मुकदमों में कोर्ट में पेश न होने वारंट जारी हुए तो वह परिवार के साथ फरार हो गया। इस पर अधिकारियों ने उसे वांछित कर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने का हरसंभव प्रयास किया। लेकिन, परिणाम शून्य रहा। शनिवार को सिरौली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि 25 हजार का इनामी अच्छन अपने गैंग के बदमाशों से मिलने वाला है। इसके बाद थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने सादा कपड़ों में एक दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम गिरफ्तारी के लिए बनाई और इनामी को सिरौली बाजार तिराहे स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिए लेकिन उसके साथी पुलिस के हाथ नहीं लगे। तलाशी के दौरान उसके पास करीब 300 ग्राम अफीम बरामद हुई है।

1991 में दर्ज हुआ था पहला केस
25 हजार का इनामी अच्छन शुरू से ही आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है। 1991 में उसके खिलाफ थाना सिरौली में आम्र्स एक्ट के तहत पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसे जेल भेजा तो छूटने के बाद ही उसने एक युवक की हत्या का प्रयास भी किया, जिसके बाद उसने क्राइम के रास्ते में पलट कर नही देखा। इसके बाद उसने अपना गैंग तैयार किया और पशु चोरी के साथ तस्करी और गोवंशीय पशु कटान कर मांस तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। इसके बाद तो उस पर एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होते चले गए और वह पुलिस के लिए सिरदर्द बनता चला गया। वह इतना शातिर था कि सिरौली में ही अपराध करता। लेकिन, कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

घर की हो चुकी है कुर्की
सिरौली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि अच्छन शातिर अपराधी है। पुलिस ने उसे पकडऩे का कई बार प्रयास किया। लेकिन, वह हाथ नहीं लगा। दो बार तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया था। जिसके बाद उस पर गुंडा, गैंगस्टर की कार्रवाई हुई और 25 हजार रुपए का पुरस्कार भी घोषित कर दिया गया। फरार होने के कारण 27 जून को पुलिस उसके घर की कुर्की भी कर चुकी है। उसके बाद भी आरोपित ने सरेंडर नहीं किया था।

फैक्ट एंड फिगर
300 ग्राम अफीम के साथ किया अरेस्ट
20 बार जा चुका है जेल
18 माह पहले आया था जेल से छूटकर
25 हजार रुपए था इनाम घोषित
27 जून को पुलिस कर चुकी है घर की कुर्की

वर्जन
सिरौली थाना के गांव केसरपुर निवासी अच्छन पुत्र अब्बास टॉप-10 बदमाश है। उस पर सिरौली थाने में विभिन्न धाराओं में 32 मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी समय से फरार चल रहा था। सिरौली पुलिस ने उसे 300 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात


25 हजार का इनामी गैंगस्टर अच्छन शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज हैं। 18 माह पहले जेल से छूटकर आने के बाद वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो कई मुकदमों में वारंट जारी हो गए। वह परिवार के साथ फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अश्वनी कुमार, थानाध्यक्ष सिरौली