बरेली(ब्यूरो)। जिले में ऑनर किलिंग के चलते कई प्रेम कहानियों का दुखद अंत हो चुका है। झूठी शान बरकरार रखने के लिए परिजन ही बेटियों की हत्या तक से गुरेज नहीं कर रहे हैं। बीते एक वर्ष में जिले में ऑनर किलिंग के कई मामले सामने आए हैं। इन में से कई मामले तो ऐसे हैं, जो दबा दिए गए। जबकि कई मामलों में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित परिजनों को पुलिस ने जेल भी भेजा है।

देहात में ज्यादा मामले
बीते कुछ वर्षों में बरेली में शहर की अपेक्षा देहात क्षेत्र में ऑनर किलिंग के मामले ज्यादा सामने आए हैं। क्योंकि आज में शहर की अपेक्षा देहात क्षेत्र में कम पढ़े लिखे लोग हैं। जो अभी भी जात-पात और धर्म को सर्वोपरी मानते हैं। ऐसे में जब उनके बच्चे दूसरी जाति या धर्म के युवक या युवती से प्रेम विवाह करता है तो अपनी झूठी शान बरकरार रखने के लिए अपनी जान से प्यारी बेटी की हत्या करने से भी नहीं चूकते हैं।

केस-1
पिता-जीजा ने गला दबाया फिर केमिकल से जलाया
शाही थाना क्षेत्र के गांव दाडा खाई निवासी 23 वर्षीय मुन्नी को उसके पिता व जीजा ने शादी से तीन दिन बाद सिर्फ इसलिए गला दबाने के बाद केमिकल से जला मरा समझ झाडिय़ों में फेंक दिया था। क्योंकि प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने उसकी जबरन शादी तो करा दी, लेकिन फिर भी वह प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। मुन्नी का अपने ही गांव के युवक से तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग था, जब इसका पता परिजनों का चला तो उन्होंने उसकी शादी फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी युवक से कर दी। ससुराल जाने के बाद भी मुन्नी प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। बीते सोमवार को मुन्नी को उसका भाई अपने साथ ले आया। लेकिन घर नहीं पहुंचा। पिता तोताराम और जीजा ने मुन्नी का पहले गला दबाया और केमिकल से जलाने के बाद फतेहगंज पश्चिमी के गांव अगरास में झाडिय़ों में फेंक आए। सुबह राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह जीवित थी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर रविवार की रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित पिता और जीजा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

केस-2
विकास ये मुझे मार डालेंगे
ये मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव का फरवरी 2023 का है। गांव निवासी विकास का गांव की ही युवती मनु से प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन विरोध कर रहे थे और उसकी शादी तय कर दी। लेकिन मनु प्रेमी से ही शादी की जिद पर अड़ी रही और कहा कि यदि उसकी जबरन शादी कराई तो पुलिस के समक्ष बयान दे दूंगी। जिस पर परिजनों ने नौ फरवरी मनु के स्थान पर उसकी छोटी बहन की शादी करा दी। कुछ दिन बाद मनु भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। हालांकि लापता होने से एक दिन पूर्व मनु ने विकास को फोन कर कहा था कि विकास ये लोग मुझे मार डालेंगे। आज मुझे बुरी तरह पीटा है और कहीं बाहर ले जाकर मेरी हत्या करने का प्लान बना रहे हैं। प्रेमिका के लापता होने के बाद विकास ने भी सल्फास खाकर हत्या कर ली थी। पुलिस का कहना था कि युवती किसी रिश्तेदारी में गई थी, जहां पर बीमारी से उसकी मौत हो गई। जबकि गांव में ऑनर किलिंग की चर्चा थी।

केस-3
प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता व भाई ने की थी छात्रा की हत्या
मामला पांच अप्रैल 2022 का है। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुरा निवासी नाबालिग छात्रा का गांव में अपने मौसी के घर रहने वाले युवक का प्रेम प्रसंग हो गया था। परिजनों ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। पांच अप्रैल 2022 को छात्रा की मां अपने मायके गई थी। जबकि पिता खेत पर गया था। इसी दौरान छात्रा ने प्रेमी को घर बुला लिया। पिता को पता चला तो उसने अपने साढ़ू के पुत्र को फोन कर बुला लिया और घर के बाहर बैठ गए। जब प्रेमी घर से बाहर निकला तो पिता और उसके साढ़ू के बेटे ने घर जाकर छात्रा की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव जंगल में नदी किनारे ले जाकर जलाने के बाद राख नदी में बहा दी। बाद में मामला खुलने के बाद पुलिस ने हत्यारोपित पिता और मौसेरे भाई को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।