बरेली (ब्यूरो)। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में जिस नए रोजगारपरक कोर्स को लेकर बड़े ताने-बाने बुने गए थे, उस कोर्स का भविष्य ही संकट में है। ये कोर्स हंै बीबीए रिटेल ऑपरेशन्स और इसकी 60 सीट्स पर यहां मात्र चार एडमिशन ही हो पाए हैं। यह कोर्स यूपी गवर्नमेंट ने रिटेलर्स एसोसिएशन स्किल के साथ मिलकर तैयार कराया गया था। साहू रामस्वरूप कॉलेज में यह कोर्स इसी सत्र से शुरू होना है। अभी तक की एडमिशन की स्थित से इस कोर्स के रन करने पर पर ही संकट गहरा गया है।

फैकल्टी अप्वाइंट ही मुश्किल
महाविद्यालय की प्रिंसिपल प्रो। अनुपमा मेहरोत्रा ने बताया कि इतने कम एडमिशन पर कोर्स को संचालित करना मुश्किल हïै। किसी भी कोर्स को संचालित करने के लिए उसकी पूरी फैकल्टी को अप्वाइंट करना होता है। इस कोर्स के लिए कम से कम चार फैकल्टी को तो अप्वाइंट करना ही होगा। बिना पर्याप्त एडमिशन के कोर्स का संचालन ही संभव नहीं हो पाएगा।

देर से मिली जानकारी
कॉलेज की एसिसटेंट प्राफेसर डॉ। अकांक्षा ने बताया कि कम एडमिशन होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि महाविद्यालय को कोर्स ही देर से अप्वाइंट किया गया था। इसके बाद स्टूडेंट्स को इसकी डिटेल्स बताई गई। उन्होंने बताया कि यह कोर्स महाविद्यालय को ऐसे टाइम पर मिला की आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स यह तय कर चुके थे कि उन्हें कोन सा कोर्स करना है। उन्हें कहां एडमिशन लेना है, यह भी वह डिसाइड कर चुके थे। स्टार्टिंग में कई स्टूडेंट्स इस कोर्स के बारे में जानकारी लेने आए थे, पर अभी तक एडमिशन बहुत कम हैैं।

बढ़ाई जाएगी डेट
कम एडमिशन होने की वजह से महाविद्यालय प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में है। यही वजह है कि कोर्स में एडमिशन की डेट एक बार फिर से बढ़ाने का फैसला किया गया है। महाविद्यालय की असिसटेंट प्रोफेसर डॉ। अकांक्षा रस्तोगी ने बताया कि इस कोर्स में नवंबर तक एडमिशन लिए जाएंगे। यह फैसला इस लिए लिया गया है कि अक्टूबर और नवंबर में बहुत सी छुट्टिïयां रहेंगी।

यह है कोर्स
बीबीए रिटेल ऑपरेशन्स कोर्स तीन साल का अप्रेंटिस एमबेडिड डिग्री प्रोग्राम है। यह कोर्स 6 सेमेस्टर में डिवाइडेड है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए मिनिमम एलेजिविलिटी किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास है। यह कोर्स इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसकी मदद से वे पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप भी कर सकते हैैं। इसका मतलब है कि स्टूडेंट्स को हाइब्रिड कैरिक्यूलम एंड ब्लेंडेड लर्निग के साथ ऑन जॉब टे्रनिंग (ओजीटी) की भी सुविधा मिल पाएगी।

कितनी है सीट्स
एमजेपीआरयू ने एनआईआरएफ रैैंकिंग के तहत साहू रामस्वरूप महाविद्यालय को स्किल डेवलपमेंट के कोर्स के लिए चयनित किया था। इस कोर्स के लिए टोटल 60 सीट्स अलॉट की गई हैं। इस कोर्स में अभी तक 10 प्रतिशत एडमिशन तक नहीं हो पाए है।

कोर्स में यह है स्पेशल
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ओजीटी दी जाएगी। इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान स्टूडेंट्स को स्टाइपेंड भी दी जाएगी, जो की सात हजार से शुरू होगी। इसके अलावा एलिजिबल स्टूडेंट्स को जॉब प्लेसमेंट भी दी जाएगी, जो की सुपरवाइजर लेवल तक की होगी।

यह है स्कोप
रिटेलिंग का स्कोप बहुत ही ब्रॉड है। रिटेल मार्केट तेजी से देश में बढ़ रहा है। इससे ग्लोबलाइजेशन, वर्क फोर्स, कैपिटा इनकम में बढ़ोतरी हो रही है। इस कोर्स के बाद प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी फील्ड में भी कई स्कोप हैं। इसमें स्टोर मैनेजर, मैनेजर ऑपरेशन, सेल्स मैनेजर, सेल्स परसन, रिटेल मैनेजर, रिटेल बायर एंड मर्चेंडाइजर आदि जॉब शामिल है।

कर रहे हैं प्रयास
हम लोग इस कोर्स में स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए बहुत ही प्रयास कर रहे हैं। सभी फैकल्टी से एडमिशन कराने के लिए कहा गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा एडमिशन हो जाएं।
डॉ। अनुपमा मेहरोत्रा, प्रिंसिपल