बरेली (ब्यूरो) । बदायूं रोड पर थर्सडे सुबह जयपुर से साढ़े सात बजे एक डबल डेकर बस ने स्कूल बस में टक्कर मार दी। डबल डेकर बस जयपुर से सवारी लेकर बरेली के लिए आ रही थी। हादसा चाढ़पुर में सरदार नगर चौकी के पास हुआ। हादसे की जानकारी लगते ही सरदार नगर पुलिस चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को बस से निकाला और उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडेक्टर मौके से फरार हो गए। हादसे से स्कूल बस में सवार डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए। जबकि एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।

बदायूं रोड पर हुआ हादसा
बदायूं-बरेली मार्ग पर खेडा गांव स्थित सिटी पब्लिक स्कूल की एक बस सरदारनगर क्षेत्र से स्टूडेंट्स को लेकर आ रही थी। बस को ग्राम कैमुआ से स्कूल के बच्चों को लेने जाना था, इसके लिए जैसे ही ड्राइवर ने चांढ़पुर में डिवाइडर कट से अपनी बस को टर्न किया उसी समय बदायूं की तरफ से आ रही अनियंत्रित डबल डेकर बस ने स्कूल की बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन व पुलिस मौके पर पहुंच गई।

30 बच्चे बस में थे सवार
सुबह-सुबह जैसे ही पेरेंट्स को स्कूल बस हादसे की जानकारी मिली तो वह भी दौड़ते हुए मौके की तरफ पहुंचे, और घायल बच्चों को लेकर निजी क्लीनिक पर ले जाकर उपचार करवाया। कई बच्चों के पेरेंट्स बच्चों का उपचार कराने के बाद घर लेकर चले गए। जबकि कक्षा 9 में पढऩे वाली सरदारनगर की अंजली शर्मा को अधिक चोट लगने के कारण शहर के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। कालेज प्रबंधक विवेक सक्सेना की तहरीर पर बस मालिक, चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बस चालक व कंडक्टर हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। वहीं डबल डेकर बस में सफर करने वाली सवारियां भी अन्य वाहनों के माध्यम से गंतव्य को चलीं गई। थानाध्यक्ष संदीप त्यागी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा बस को भी सीज किया गया है।

यह बच्चे हुए घायल
चांढ़पुर में हुए हादसे के दौरान स्कूल बस में सवार स्टूडेंट्स सरदार नगर निवासी तौहीद, सारिका, तनिष्का, नवदिया निवासी मन्नत वढरई कुइंया निवासी निधि यादव आदि मौजूद रहे।