बरेली(ब्यूरो)। शहर में नालों की सफाई का दावा करने वालों की पोल संडे को हुई कुछ देर की बारिश ने ही खोल दी। दावों से इतर संडे को कुछ देर की हल्की बारिश में ही बदायूं रोड, सुभाष नगर पुलिया, संजय नगर व अन्य इलाकों में जलभराव हो गया। यह हाल तब है जब शहर में अपेेक्षाकृत कम बारिश हो रही है। वहीं सुभाषनगर पुलिया में जलभराव को लेकर अधिकारी लो लैैंड एरिया होने की बात कहते हैैं। लेकिन, वास्तविकता में जिम्मेदारों की लापरवाही ही इसका प्रमुख कारण है।

करेंगे समाधान
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार बताते हैं कि जलभराव से बचाव को लेकर नालों की सफाई करवा दी गई थी। लेकिन, अगर फिर भी कहीं पानी भरा हुआ है तो टीम भेजकर दिखवा लिया जाएगा। पब्लिक को किसी प्रकार की परेशानी न हो, नगर निगम की यह ही प्राथमिकता रहती है। बदायंू रोड, संजय नगर व सुभाष नगर पुलिया में जलभराव की जानकारी हुई है। टीम भेजकर दिखवाया जाएगा।

सीन 01- सुभाषनगर पुलिया
यहां सुभाषनगर पुलिया में कुछ देर की बारिश में ही जलभराव हो गया। इसके कारण राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी अधिक भरा होने के कारण कई वाहन सवार इसमें गिरते हुए नजर आए। इस पुलिया से रोजाना अधिक संख्या में आवागमन होता है, ऐसे में जलभराव से अधिक लोग प्रभावित होते हैैं। इसको लेकर उच्च स्तर से भले ही समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा हो। लेकिन, असल में पब्लिक को कोई समाधान मिलता नजर नहीं आ रहा है।

सीन 02- संजय नगर
यहां पर भी अधिकांश स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी हुई थी। कई नालियां यहां पर चोक पड़ी हंै। साथ ही यहां के मुख्य मार्ग में कुछ कदम की दूरी पर ही कई गड्ढे बने हुए है। इसमें सामन्य दिनों में ही पब्लिक के लिए निकलना चुनौैती होता है। ऐसे में जलभराव होने से यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

सीन 03- बदायंू रोड
इस रोड से रोजाना हजारों लोग सफर करते हैैं। लेकिन, जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इस सडक़ को जलभराव से मुक्ति अभी तक नहीं मिल सकी है। इस रोड पर चौरासी घंटा मंदिर से लेकर करगैना तक रोड किनारे जलभराव होने के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कई बार पानी अधिक भरा होने के कारण राहगीर रोड पर गिरकर चोटिल हो जाते हैैं।
------------------------------

वर्र्जन
थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव होना दर्शाता है कि जिम्मेदार पब्लिक को सुïिवधाएं देने को लेकर कितने गंभीर हैैं। जलनिकासी की बेहतर सुविधा होनी चाहिए, जिससे लोगों को अव्यवस्थाओंं का सामना न करना पड़े।
-खेमराज

सुभाषनगर पुलिया में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी होती है। पैदल यात्रियों के लिए यह समस्या और भी बढ़ जाती है। वैसे भी शहर में अपेक्षाकृत कम बारिश हो रही है। अगर अधिक बारिश होती है तो अभी की सिचुएशन से समझा जा सकता है कि उस समय क्या हाल होगा।
-हरपाल