- सुभाषनगर में पॉजिटिव मिले युवक की कंपनी में ही करता है काम

- संजयनगर का रहने वाला है युवक, केजीएमयू ने सैंपल पर जताई थी आपत्ति

बरेली : बरेली में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच को भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में वेडनसडे को नोएडा से इसी माह लौटे एक युवक का सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा। युवक शहर के संजय नगर के दुर्गानगर मोहल्ले का रहने वाला है। यह युवक भी उसी कंपनी में काम करता है जिसमें सुभाषनगर में मिला कोरोना पॉजिटिव युवक काम करता है। दोनों की लंबे समय से दोस्ती है। एक साथ ही दोनों शहर लौटे थे।

दोबारा सैंपल भेजने को कहा

संजयनगर निवासी युवक को सैंपल मंडे को ही भेजा गया था, लेकिन केजीएमयू ने हेल्थ डिपार्टमेंट को लेटर जारी कर अवगत कराया कि सैंपल लेते वक्त कुछ कमियां रहे गई हैं जिस कारण ठीक रिपोर्ट नही आ रही हैं जिसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने वेडनसडे को दोबारा सैंपल लेकर भेजने को कहा।

सुभाषनगर में लोगों की हो रही स्क्री¨नग

सुभाषनगर के एक ही परिवार के 6 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट और प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। मोहल्ले के 440 लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन किया है वहीं सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्री¨नग कर रही है।