बरेली (ब्यूरो)। बीफार्मा प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान दो छात्र बेहोश होकर गिर गये। आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अमन ङ्क्षसह तोमर व महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव के नेतृत्व में सोमवार को काफी संख्या में कार्यकर्ता छात्रों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे। सभी समस्या का निराकरण के लिए कुलपति का घेराव करने वाले थे, लेकिन उनके न होने की जानकारी पर सभी ने उनके कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कई घंटे नारेबाजी व प्रदर्शन के दौरान विवि के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे। सभी की मांग पर बीफार्मा की विभागाध्यक्ष शोभना ङ्क्षसह को मौके पर बुलाया गया। शोभना ङ्क्षसह और छात्रों में रिजल्ट को लेकर काफी नोंकझोंक हुई। महानगर मंत्री अमन ङ्क्षसह तोमर ने बताया कि छात्र पिछले चार दिनों से परीक्षा नियंत्रक और विभागाध्यक्ष के पास चक्कर लगा रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी एक नहीं सुन रहा है। महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छात्रों का नुकसान हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इकाई अध्यक्ष रवि प्रताप ङ्क्षसह ने कहा कि अगर परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं किया जाता है तो सभी छात्रों के साथ विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज, ममता पाल, अनुकृति पांडेय, नित्या मिश्रा, मनीषा, दिव्या ङ्क्षसह ताजपूत, अमृतांश केसरवानी, मेहुल जैन, उज्ज्वल चतुर्वेदी, आदर्श , संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।