बरेली(ब्यूरो) आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। एसएसपी ने अधिकारियों संग बुधवार को वाल्मीकि जयंती व ईद मिलादुन्नबी और बारावफात पर निकलने वाले जुलूस व शोभायात्रा के मार्गों का निरीक्षण किया। आयोजकों से वार्ता कर जुलूस व शोभायात्रा के शांति सद्भाव बनाए रखने की अपील की। कहा कि यदि किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


छतों पर तलाशे पत्थर
एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ प्रथम श्वेता यादव के साथ बुधवार को आगामी त्योहारों को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने वाल्मीकि शोभायात्रा और ईद मिलादुन्नबी व बारावफात के दौरान निकलने वाले जुलूस के मार्गों का बारीकी से निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराएं। पुलिस ने जुलूस व शोभायात्रा मार्ग पर घरों की छतों पर जाकर पत्थर तलाशे, लेकिन किसी भी छत पर कोई पत्थर या आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।


आयोजकों से की वार्ता
एसएसपी ने वाल्मीकि जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के आयोजकों से वार्ता कर शोभायात्रा को निर्धारित समय दो बजे तक समाप्त करने और बारावफात जुलूस आयोजकों को निर्धारित समय छह बजे से जुलूस निकालने एवं शांति-सद्भाव बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि असामाजिक, अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी, एसपी देहात, सीओ व सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि शोभायात्रा व जुलूस के दौरान पुलिस बल के साथ मौजूद रहें और जुलूस व शोभायात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराएं। इस दौरान एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम श्वेता यादव व बारादरी, कोतवाली व किला थाना प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।