-व्यापार बढा़ने के नाम पर उधार लिए थे 63 लाख रुपये

-पीडि़त ने एसएसपी से की शिकायत तो प्रेमनगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

बरेली : व्यापार बढ़ाने के लिए एक आढ़ती ने रिटायर्ड अधिकारी से 63 लाख रुपये उधार लिए। तीन साल बीत जाने के बाद भी जब आढ़ती ने रुपये नहीं लौटाए तो पीडि़त ने रकम वापस मांगी। आरोप है कि आढ़ती ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिटायर्ड अधिकारी को घेरकर पीटा। पीडि़त ने घटना की शिकायत एसएसपी से की तो उनके आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

तीन साल पहले दिए थे रुपए

प्रेमनगर के चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी दिनेश चन्द्र सक्सेना ने बताया कि वह सेवानिवृत अधिकारी है। प्रेमनगर के राजीव कुंज निवासी हर्षवर्धन आर्या आढ़ती हैं और डेलापीर अनाज मंडी में आदर्श आढ़त केन्द्र चलाते है। परचित होने के कारण हर्षवर्धन ने व्यापार के लिये उधार रुपयो की मांग की और छह महीने में वापस करने का वादा किया। अप्रैल 2017 में उन्होंने अपने परिचितों के द्वारा 46 लाख रुपये आढ़ती के एकाउंट में डलवा दिए। कुछ समय बाद हर्षवर्धन ने व्यापार में पैसा फंसा होने की बात कहकर उनसे दोबारा रुपये मांगे, जिसके बाद उन्होंने 17 लाख 50 हजार रुपये फिर उन्हें दिलवा दिये। इस तरह से उन्होंने आरोपी को नौ बार में करीब 63 लाख रुपये उधार दिलवा दिए। तय समय पर जब बुजुर्ग ने अपने रुपये मांगे तो कुछ समय रुकने की बात कहते हुए आढ़ती ने उन्हें 1.5 प्रतिशत ब्याज देने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि रुपये उनके नहीं दूसरों के हैं। सब को रुपये वापस करने हैं। आरोप है कि 13 दिसंबर 2020 उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने बाजार में अपने साथियों के साथ घेरकर उनके साथ मारपीट की।