बरेली(ब्यूरो)। अक्षय तृतीया पर अपनी उन्नति तरक्की और संपत्ति में विस्तार कर उसे अक्षय बनाते हुए लोगों ने अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी और हीरे के आभूषण की खूब खरीदारी की। शहर में सिविल लाइंस क्षेत्र में सर्राफा के शोरूम पर दोपहर से ग्राहक आना शुरू हो गए। शोरूम पर पहले से तैयारी कर रखे गए सोने और हीरे के कम वजन वाले आभूषण ग्राहकों को लुभा रहे थे। ग्राहकों ने हीरे और सोने के आभूषणों की जमकर खरीदारी की। बाजार में लोगों को पसंद आने वाले पुराने डिजायन के साथ ही नए और आधुनिक डिजाइन के आभूषणों की लंबी रेंज दुकानों और शोरूम में उपलध लंबी रेंज को देख कर बिना खरीदारी किए कम ग्राहक ही लौटे।

शोरूम्स पर रेंज की भरमार
अक्षय तृतीया पर अपनी उन्नति तरक्की और संपत्ति में विस्तार कर उसे अक्षय बनाते हुए लोगों ने अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी और हीरे के आभूषण की खूब खरीदारी की। शहर में सिविल लाइंस क्षेत्र में सर्राफा के शोरूम पर दोपहर से ग्राहक आना शुरू हो गए। शोरूम पर पहले से तैयारी करके रखे गए सोने और हीरे के कम वजन वाले आभूषण ग्राहकों को लुभा रहे थे। ग्राहकों ने हीरे और सोने के आभूषणों की जमकर खरीदारी की। बाजार में लोगों को पसंद आने वाले पुराने डिजायन के साथ ही नए और आधुनिक डिजाइन के आभूषणों की लंबी रेंज दुकानों और शोरूम में उपलब्ध लंबी रेंज को देख कर बिना खरीदारी किए कम ग्राहक ही लौटे।

खूब हुई बिक्री
आलमगिरीगंज, साहूकारा और बड़ा बाजार में सराफा की दुकानों और शोरूम में परंपरागत ग्राहकों ने प्रतिष्ठानों से खरीदारी की। बाजार में हल्के वजन में हीरे के आभूषण आए हैं, जिसमें हीरा जडि़त सोने की अंगूठियां 25 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए की रेंज में खूब बिक्री हुईं। इसके अलावा ब्रेसलेट, नेकलेस, जंजीर, नोजपिन, झुमके, कुंडल, हार आदि की लोगों ने खूब खरीदारी की। इसके अलावा बाजार में रोज गोल्ड ज्वैलरी भी ग्राहकों ने खरीदी। गुलाबी रंग के सोने के आभूषण ग्राहकों को खासे पसंद आए। वहीं, दुकानों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए सोना और हीरा जडि़त चश्मे का फ्रेम, काज बटन, कुर्ते के बटन, टाई-पिन आदि मिला कर बनाए गए बेहद आकर्षक सेट ज्यादा नहीं बिके।

वैवाहिक समारोह की खरीदारी
वैवाहिक समारोह शुरू होने के साथ शुभ मुहूर्त भी शुरू हो रहे हैं। इस वजह से अक्षय तृतीया जैसे अबूझ मुहूर्त पर लोगों ने आभूषण खरीदे। कई ग्राहकों ने हार, मंगलसूत्र, टीका, कुंडल, झुमके, जंजीर और अंगूठियों के पायल -बिछिया आदि की खरीदारी की।

छूट ने ग्राहकों को लुभाया
बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने मेङ्क्षकग चार्ज पर छूट दी है। हीरे के आभूषणों में एक ओर जहां कई दुकानदारों ने मेङ्क्षकग चार्ज फ्री कर दिया, जबकि सोने के आभूषणों पर 50 प्रतिशत मेङ्क्षकग चार्ज लगा। इस छूट की वजह से ग्राहकों ने खूब खरीदारी की।

अक्षय तृतीया पर खरीदारी करने से उसमें वृद्धि होती है। भगवान परशुराम की जयंती पर आभूषण खरीद रही हूं। सोना थोड़ा महंगा है लेकिन खरीदारी तो करनी ही होगी।
वर्षा

वैवाहिक आयोजन के लिए आभूषणों की खरीदारी करनी थी तो च्क्षय तृतीया से अच्छा दिन और क्या हो सकता है। शुभ मुहूर्त पर आभूषणों की खरीदारी करके मन खुश हो गया।
राजीव शर्मा

आभूषणों की खरीदारी करनी ही थी तो खरीद रहा हूं, लेकिन अगर अक्षय तृतीया जैसा शुभ संयोग मिल गया है तो सोने पर सुहागा जैसा हो गया है। हीरे कच् आभूषण काफी अच्छे हैं।
मोहिनी

सोना और चांदी महंगे तो हमेशा रहते हैं। बीते वर्षों की तुलना में हर वर्ष इनके दामों में बढ़ोतरी हो जाती है, लेकिन अक्षय तृतीया पर आभूषण खरीदने से मन प्रसन्न हो जाता है।
शोभा