-दरगाह ताजुश्शरिया पर जिलानी मियां और हामिद मियां का हुआ कुल

-मसलके आला हजरत ही है दीन ए हक, इस के खिलाफ बोलने वालों से खत्म कर दे ताल्लुकात

बरेली: आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के 102वां उर्स-ए-रजवी का आगाज जिलानी मियां और हामिद मिया के कुल से हुआ। काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती और जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की निगरानी व उलमा-ए-इकराम की मौजूदगी में मनाया गया। बाद नमाज-ए-फजर दरगाह ताजुश्शरिया पर कुरानख्वानी और नात व मनकबत की महफिल सजाई गई। फिर सुबह 07:10 बजे इब्राहीम रजा खां (जिलानी मिया) के कुल की रस्म अदा की गई। फिर पूरे दिन दरगाह आला हजरत और दरगाह ताजुश्शरिया पर मुरीदों व चाहने वालों की हाजिरी व गुलपोशी का सिलसिला चलता रहा। फिर बाद नमाज-ए-मगरिब मिलाद की महफिल सजाई गई। उर्स-ए-रजवी के मुख्य कार्यक्रम का आगाज बाद नमाज-ए-इशा कारी रेहान रजा ने कुरान शरीफ की तिलावत से किया।

रात 10 बजे अदा की रस्म

मौलाना रफीक रजा कादरी मुबाई और नईम रजा तहसीनी ने आला हजरत, जिलानी मियां और हामिद मियां की शान में कलाम पेश किए। हुजूर असजद मिया की सरपरस्ती में उलमा-ए-इकराम व मुफ्तियना-ए-इकराम ने आला हजरत इमाम अहमद रजा खां, इब्राहीम रजा खां (जिलानी मिया) और हुज्जतुल इस्लाम हामिद रजा खां (हामिद मियां) की जिंदीगी पर रोशनी डालते हुए अल्लामा अब्दुल मुस्तफा रोदोल्वी, शहजादे सिराज-ए-मिल्लत हाश्मी मियां और मरकजी दारूल इफ्ता के मुफ्ती अफजाल रजवी ने मसलके आला हजरत ही है दीन ए हक़, इसके खिलाफ बोलने वालों से खत्म कर दे ताल्लुकात। फिर रात को 10:35 मिनट पर हुज्जतुल इस्लाम हामिद रजा खां के कुल की रस्म अदा की गई। रात भर तकरीरों का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम की निजामत मौलाना शम्स रजा ने की।

यह लोग उर्स में शामिल

जमात के प्रवक्ता समरान खान ने बताया 102वां उर्स-ए-रजवी का कार्यक्रम ऑडियो लाइव प्रसारण के जरिए बरेली साहित विश्व भर में ऑनलाइन एहतिमाम किया गया है। इस मौके पर हुस्साम मिया, हुम्माम मिया, मुफ्ती आशिक हुसैन, फरमान मिया, बुरान मिया, मंसूर मिया, मौलाना अजीमुद्दीन, कारी काजमि, मुफ्ती जमील, सूफी इब्राहीम रामपुरी, मौलाना शकील, मौलाना गुलजार व कोर कमेटी से शमीम खां सुल्तानी, डॉ। मेहंदी हसन, हाफिज इकराम रजा खां, शमीम अहमद, मौलाना निजामुद्दीन, मोहम्मद कलीम उद्दीन, मोईन खान, अब्दुल्लाह रजा खां, मोईन अख्तर, अतीक अहमद, बख्तयार खां आदी मौजूद रहें।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दी मुबारकबाद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां को फोन के मध्यम से उर्स-ए-रजवी की मुबारकबाद दी। वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जानिब से 102वां उर्स-ए-रजवी के मुबारक मौके पर दरगाह आला हजरत पर चादर भेजी। पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से भेजी गई चादर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री हाजी अताउर्रहमान समाजवादी पार्टी के नेताओ के साथ दरगाह आला हजरत पर चादर पेश की।

उर्स-ए-रजवी पर आज के कार्यक्रम

आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के 102वां उर्स-ए-रजवी का आगाज दरगाह ताजुश्शरिया पर जिलानी मिया और हामिद मिया के कुल से शुरु हो चुका है। उर्स की सभी रस्मे काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती मे हो रही है। जमात के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कल 13 अक्टूबर बरोज मंगल खानकाह ताजुश्शरिया व मदरसा जामियातुर रजा मथुरापुर में बाद नमाज-ए-फज्र कुरानख्वानी नात-ओ-मनकबत के बाद नमाज-ए-मगरिब हुजूर ताजुश्शरिया के कुल शरीफ की रस्म 07:14 मिंट पर अदा की जाएगी। रात को बाद नमाज-ए-इशा इमाम अहमद रजा कांन्फ्रेंस फिर देर रात को 01:40 मिनट पर हुजूर मुफ्ती आजम हिन्द (मुस्तफा रजा