- बारादरी के लोधी टोला चक नवादा का रहने वाला है ट्रांसपोर्टर

- आरोपित को इज्जतनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बरेली : जरूरत के समय मदद करना एक ट्रांसपोर्टर को महंगा पड़ गया। पांच माह बाद ट्रांसपोर्टर ने जब रकम वापस मांगी तो युवक ने जान लेने के इरादे से ट्रांसपोर्टर पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। उसकी स्कूटी पर पीछे से कार से टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रांसपोर्टर घायल हो गया। मामले में इज्जतनगर पुलिस ने रुपापुर गांव के रहने वाले आरोपित दिव्यांशु पटेल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे जेल भेज दिया गया।

भेजा गया जेल

बारादरी के लोधी टोला चक नवादा के रहने वाले ट्रांसपोर्टर गुलाम मोहम्मद ने बताया कि एक मित्र के जरिए आरोपित दिव्यांशु पटेल से उसकी मुलाकात हुई थी। पांच माह पूर्व दिव्यांशु पटेल ने रुपयों की जरूरत बताकर 23 हजार रुपयों की मांग की। कहा कि महज कुछ ही दिनों में रकम लौटा दी जाएगी। इस पर 23 हजार रुपये दे दिये। पांच बाद बीतने के बाद भी जब आरोपित ने गुलाम मोहम्म्द को रकम वापस नहीं की तो वह 27 अगस्त को मौसेरे भाई साजिद व आरिफ के साथ दिव्यांशु के घर पहुंचे। साजिद व आरिफ एक बाइक से थे जबकि गुलाम मोहम्मद स्कूटी से थे। दिव्यांशु से रकम मांगी तो उसने रकम देने से इन्कार कर दिया और विरोध शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देखकर गुलाम मौसेरे भाईयों के साथ लौटने लगे। आरोप है कि अहलादपुर चौराहे के पास गुलाम पहुंचे ही थे कि दिव्यांशु ने गुलाम की स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी से गिरने के चलते गुलाम घायल हो गए। उनके मौसेरे भाईयों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इज्ज्तनगर इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि आरोपित दिव्यांशु पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।