BAREILLY: रेलवे में ऑडियो बम का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक महीने के अंदर संडे को दूसरा वायरल हुए ऑडियो ने रेलवे में हड़कम्प मच गया। जिसमें रेलवे के डीओएम और गार्ड के बीच बातचीत हो रही है। जिसमें डीओएम गार्ड को कह रहे हैं कि 4 लाख में गार्ड बने हो 8 लाख में री-स्टेट होगा तुम्हारा। कब से कह रहे हैं साहब से आकर मिल लो। आइए देखते हैं बातचित के अंश

 

वायरल हुए ऑडियो का अंश


डीओएम : तमीज नाम का चीज ही नहीं है। पैरवी कराते हो सबसे। तुम मिल नहीं सकते थे। परिचित थे तुम हमसे।

विवेक : बिल्कुल परिचित हूं सर। माफी मांग रहा हूं। कल सुबह दस बजे ही मिलने आ जाऊंगा।

डीओएम : क्या माफी मांग रहे हो। अभी मैं कह दिया एनआईपी जारी कल हुआ है। इतना कहकर ही फोन रख दिया।

विवेक : एसएस साहब के सामने था। बात नहीं करना चाहता था। रनिंग में रूम में आकर बात करना रहा हूं। वहां पर बात नहीं करना चाहता था। इस वजह से इधर आकर आपसे बात कर रहा हूं।

डीओएम : दो महीने से टीआई कासगंज आपको बता रहे हैं कि साहब से मिल तो जाके। माफी मांग लो। कुछ करो। तुमको तो अपना घमंड इतना है। मैंने भी सोच लिया कि तुमको हम्माल से आए हो हम्माल बनाकर जाऊंगा। चार लाख में गार्ड बने हो आठ लाख में रीस्टेट होगा तुम्हारा।

विवेक : सर आप विश्वास मानिए। (नोट : इसके बाद फोन कट जाता है। दोबारा कॉल लगाई जाती है.)

डीओएम : हां, बोलिए।

विवेक : जी सर, कल मैं सुबह दस साढ़े दस बजे ही मिल लूंगा। मेरे घर में शादी थी। इस वक्त माने।

डीओएम : अरे, शादी थी। हमें सब पता है। तुम्हें दो साल का एमेडमेंट बना यह सूचना दी, कि अब भी सचेत हो जाओ।

विवेक : मेरे पास कोई सूचना नहीं आई है।