बरेली (ब्यूरो)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एग्जाम 15 फरवरी से होंगे। इसके लिए बोर्ड ने बरेली में अपने 22 एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी कर दी है। एग्जाम सेंटर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 16200 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

तैयारी हुई पूरी
सीबीएसई स्कूलों के सिटी कोआर्डिनेटर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल वीके मिश्रा ने बताया कि हाईस्कूल के एग्जाम में 8400 और इंटरमीडिएट में 6800 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। एग्जाम सेंटर्स पर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 22 एग्जाम सेंटर बना गए हैं। एग्जाम सेंटर की लिस्ट थर्सडे को फाइनल जारी हो गई है। इसके साथ ही अब प्रैक्टिल एग्जाम भी शुरू हो गए हैं।

इन स्कूल्स में बने सेंटर
बिशप कोनराड सीनियर सेकेंड्री स्कूल कैंट, आर्मी स्कूल, बृज भूषण लाल पब्लिक स्कूल अलखनाथ रोड, सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल संजय नगर, अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल, श्री गुलाब राय मांटेसरी स्कूल, बाल विद्यापीठ रामनगर रोड आंवला, सेक्रेड हाट्र्स पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड, गोडविन पब्लिक स्कूल बहेड़ी, नेशनल पब्लिक स्कूल बहेड़ी, मिशन एकेडमी मदनपुर पुर बहेड़ी, कृष्णा पब्लिक स्कूल शिक्षा ग्राम बरेली, एमआरएस पब्लिक स्कूल पीलीभीत बाईपास रोड बरेली, ङ्क्षजगल बेल्स पब्लिक स्कूल छोटी बिहार बरेली, एसआर इंटरनेशनल स्कूल, बीसलपुर रोड, बृज भूषण लाल पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड, मिशन पब्लिक स्कूल नवाबगंज, मदर्स पब्लिक स्कूल महेशपुरा, केंद्रीय विद्यालय नंबर दो जेएलए कैंट, केंद्रीय विद्यालय इफको आंवला, केंद्रीय विद्यालय एनईआर इज्जतनगर, केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई इज्जतनगर को बनाया गया है।