बरेली (ब्यूरो)। संदिग्ध हालत में एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद पति उसका शव थाने में छोडक़र फरार हो गया। इससे थाने में हडक़ंप मच गया। सूचना पर थाने पहुंचे मृतकों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने मामला शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह है मामला
फरीदपुर के अहीर गौटिया निवासी मुन्ना लाल यादव ने करीब 10 साल पहले बेटी सुनीता देवी की अलीगंज के राजपुर गौटिया निवासी दुर्विजय यादव से की थी। सुनीता के भाई पप्पू यादव ने बताया कि शादी के बाद से ही पति सुनीता को दहेज के लिए प्रताडि़त करता था। शराब पीकर सुनीता के साथ आए दिन मारपीट करता था। जिसको लेकर कई बार विवाद हुए। लेकिन हर बार घर वालों दुर्विजय को समझाकर मामला शांत करा दिया। लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस दौरान सुनीता के दो बेटे और एक बेटी हुई। सुनीता घर बसाने के लिए पति के हरकतों को सहती रही।


हत्या का आरोप
सुनीता के भाई ने बताया कि थर्सडे शाम को उन्हे सूचना मिली कि बहन की हत्या कर दी गई है। जिसका शव थाने में रखा है। मृतका के परिजन थाने पहुंचे, जहां महिला का शव एक एंबुलेंस में रखा हुआ था। पति समेत अन्य ससुरालिए मौके पर नहीं थे। पप्पू यादव ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि पति थाने में शव रखकर फरार हो गया। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाकर थाने में हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से मृतका के परिजनों को शांत कराया।

नहीं बने पंच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मृतका के परिजनों से पांच पंच मांगे। लेकिन परिजन आरोपितों पर कार्रवाई करने पर अड़ गए् इसी को लेकर उन्होने पंच बनने से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने बिना पंचायतनामा भरे ही शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इसके बाद सुबह परिजनों को समझाया गया। इसके बाद वह पंच बने और पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे बढ़ पाई।

साली की शादी के बाद से विवाद
मृतका के भाई पप्पू यादव ने बताया कि पिता ने छोटी बहन की शादी में उसके पति को कार दी थी। इसके बाद से ही दुर्विजय सुनिता को और भी ज्यादा प्रताडि़त करने लगा था। वह नकदी और कार की डिमांड कर रहा था।

चार के खिलाफ तहरीर
मृतका के भाई पप्पू ने अलीगंज पुलिस को बहन की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाकर दुर्विजय, इद्रपाल, प्रीति और सास भूरी के तहररी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मानुष पारिक, एसपी आरए (साउथ जोन