बरेली (ब्यूरो)। ड्यूटी करने जा रहे गार्ड की बाइक को बेकाबू कार ने टक्क्र मार दी। हादसे में बाइक सवार चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी ओर देवचरा में बाइक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा के नीचे दब कर महिला की मौत हो गई।

थाने में पास हुआ हादसा

भोजीपुरा के समसतपुर के रहने वाले हरी शंकर उर्फ बाबूजी पुत्र रामचरण राममूर्ति मेडिकल कालेज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। मंडे को हरीशंकर की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी थी। रात करीब 11 बजे के समय वह भतीजे राममूर्ति पुत्र नत्थूलाल बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक भोजीपुरा थाने के पास पहुंची। इसी बीच कार ने उनकी बाइक में टक्कर मा दी। हादसे में हरीशंकर की मौके पर मौत हो गई। जबकि राममूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार में कोहराम
हरीशंकर उर्फ बाबूजी के परिजनों को देर रात घटना की जानकारी हुई। हादसे की जानकारी होने के बाद से ही मृतक की पत्नी पार्वती का बुरा हाल है। मृतक के दो बच्चे है। घटना के बाद से ही मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि हादसा की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

देवचरा में ई-रिक्शा पलटने से महिला की मौत
भमोरा: ई-रिक्शा चालक पत्नी और बीमार बेटे को देवचरा दवाई दिलाने लाया था। इसी बीच एक बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में पत्नी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि चालक और बेटा घायल हो गया। भीड़ ने बाइक सवार चालक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। चंदौआ निवासी दयाराम ने बताया उसके डेढ़ साल के बेटे आदित्य की तबियत खराब चल रही थी। डॉक्टर ने बेटे के पेट में इन्फेक्शन होना बताया था। वह मंगलवार की सुबह पत्नी मूर्ति देवी और साथ बेटे आदित्य के साथ ई-रिक्शा से देवचरा में सुनारों वाली गली की ओर जाने के लिए चालक ने ई रिक्शा डिवायडर कट से निकाला उसी समय तेज गति से आई बाइक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा पलट गया ई रिक्शा मे सवार पत्नी मूर्ति देवी सडक़ पर गिर कर ई रिक्शा के नीचे दब गई। दयाराम बालक सहित दूर जा गिरा। जिससे दयाराम उसका बालक बाल बाल बच गए, लेकिन उसकी पत्नी मूर्ति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे निजी अस्पताल ले गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद भागे बाइक चालक को ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। मूर्ति देवी अपने पीछे एक बेटी एक बेटे को छोड गई।