बरेली (ब्यूरो)। ऑस्ट्रेलिया में बैठे मास्टर माइंड के इशारे पर चलने वाले हथियार सप्लाई गैंग के कुछ मेंबर को बहेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने पिस्टल, मैगजीन, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार हुए तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्जकर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

9 एमएम समेत चार पिस्टल बरामद
मुखबिर की खबर पर बहेड़ी पुलिस ने वेडनसडे की सुबह हरसुनंगला पुलिया के पास से तीन इंटर स्टेट हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तलाशी के दौरान तीन पिस्टल 32 बोर, चार मैगजीन, छह कारतूस 32 बोर, एक पिस्टल 9 एमएम, मैगजीन और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

जेल में हुई दोस्ती
गिरफ्तार हुए सुरजीत सिंह पुत्र बुद्ध सिंह निवासी बरईपुर पटियाली कासगंज ने पुलिस को बताया कि वह जुलाई 2021 में उत्तराखंड में उधम सिंह नगर पुलभट्टा से पिस्टल तस्करी में जेल गया था। हल्द्वानी जेल में पांच माह रहने के दौरान उसकी अभिमन्यु नाम के युवक से दोस्ती हो गई। जेल से छूटने के बाद उसका संपर्क ग्वालियर के रहने वाले अभिमन्यु से हुआ। जो उसे ग्वालियर से उत्तराखंड में पिसटल लाकर देता था।

40 से 50 पिस्टल की तस्करी
पूछताछ में सुरजीत सिंह ने बताया है कि वह उधम सिंह नगर, मुरादाबाद, हरियाणा और पंजाब में करीब 40 से 50 पिस्टल की तस्करी कर चुका है। यह सारी ही पिस्टल उसे उत्तराखंड में अभिमन्यु ने 15 हजार रुपए के हिसाब से मिली थीं, जो उसने आगे 24 से 25 हजार रुपए तक में बेच दीं। वेडनसडे को सुरजीत सिंह अपने साथी हरबीर सिंह पुत्र नौबत राम निवासी अंजनिया थाना पुलभट्टा उधमसिंह नगर और सुखपाल पुत्र राम सिंह निवासी मो। आर्दश कॉलोनी थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर के साथ पिस्टल की तस्करी करने जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया से इंद्र चला रहा गैंग
बहेड़ी पुलिस ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला है कि ऑॅस्ट्रेलिया का इंद्र पूरा गैंग चला रहा है। वह व्हाट्सऐप के जरिए पिस्टल कब और कहां सप्लाई करनी है, इसकी जानकारी देता है। इसके बाद अभिमन्यु जैसे गुर्गे पिस्टल सप्लाई करने के लिए उपलब्ध कराते हैं। इसका खुलासा होने के बाद पुलिस अब इंद्र की कुंडली खंगालने में जुट गई है। पुलभट्टा का रहने वाला इंद्र ऑस्टे्रलिया में अपनी बहन के पास रह रहा है।

अभिमन्यु की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा
इंटर स्टेट पिस्टल सप्लायर गैंग का खुलासा होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया। अब पुलिस आरोपितों को पिस्टल उपलब्ध कराने वाले अभिमन्यु की तलाश में जुट गई है। बहेड़ी पुलिस जल्द ही ग्वालियर में अभिमन्यु की तलाश में दबिश देने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि अभिमन्यु की गिरफ्तारी से बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

पंजाब का नाम सुनकर चौंकी पुलिस
सुरजीत ने अब तक कई जगह पिस्टल सप्लाई की है। इसमें पंजाब का नाम भी शामिल है। पंजाब का नाम सुनने के बाद पुलिस भी चौक गईं है। इसके बाद गहनता से पूछताछ की जा रही। पुलिस आतंकी कनेक्शन का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

खुलासा करने वाली टीम
इंटर स्टेट पिस्टल तस्करों का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी, एसआई जुगमेन्द्र बालियान, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, कांस्टेबल हेड पंकज, मुकुल प्रताप सिंह, अमित कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार और पवन कुमार शामिल हैं।


बहेड़ी पुलिस ने अंतराज्यीय पिस्टल तस्कर समेत तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पिस्टल, मैगजीन, कारतूस और मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपितों के खिलाफ अभियोग पंजिकृत कर जेल भेजा गया है। पूछताछ में सामने आए तथ्यों पर जांच पड़ताल की जा रही है।

मुकेश चन्द्र मिश्र, एसपी रूरल


पिस्टल से फायर करने वाला टार्जन अरेस्ट
बहेड़ी पुलिस ने मोहल्ला शेखूपुर कस्बे के रहने वाले नदीम उर्फ टार्जन पुत्र शकी खां को 32 बोर की पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपत ने ट्यूसडे को मंडनपुर जुनूबी के रहने वाले मो। वारिस खान पुत्र अब्दुल वाहिद खान पर पिस्टल से फायर कर दिया था। इसके बाद शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया था।