बरेली (ब्यूरो)। बरेली कॉलेज शहर का सबसे पुराना और स्टूडेंट्स के काफी पसंदीदा कॉलेज में से एक है। यहां एडमिशन लेना हर स्टूडेंट का ड्रीम होता है। आज भी कॉलेज के कई डिपार्टमेंट ऐसे हैैं जहां एडमिशन के लिए काफी मारामारी रहती है। ऐसे में बरेली कॉलेज के एडमिशन शुरू हो गए हैैं। अभी तक सेल्फ फाइनाइंस की सीट्स ओपन की गई है। जल्द ही अदर सब्जेक्ट अंडर ग्रेजुएशन के लिए भी सीट्स ओपन कर दी जाएंगी। बीए, बीएससी और बीकॉम सीट्स को ओपन करने के लिए बुधवार को एक मीटिंग भी की गई। इसमें आज-कल में एडमिशन ओपन करने की तैयारी की गई है।

एनईपी के तहत होगी पढ़ाई
लास्ट इयर सेमेस्टर सिस्टम और इयरली सिस्टम होने की वजह से प्रोफेसर का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम पूरी तरह से अवेलेबल होगा। पूरी पढ़ाई समेस्टर सिस्टम बेस होगी।

हर तरह हो रही पढ़ाई
बरेली कॉलेज में तमाम सब्जेक्ट और वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई की हर सुविधा यहां दी जाती है। इसके साथ-साथ खेल-कूद की भी पूरी सुविधाएं मौजूद हैं। कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए एनसीसी के लिए चार कंपनी भी मौजूद हैं। एनएसएस की छह यूनिट हैं। एडमिशन प्रॉसिस पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। ऑनलाइन एडमिशन का प्रॉसेस पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को टीसी और करेक्टर सर्टिफि केट जमा करना होगा।

इजी टू रीच
बरेली कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट यह है कि यह कॉलेज शहर के बीचो बीच है। इसकी वजह से लोगों को यहां पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होती है। स्टूडेंट्स को प्रॉपर कन्वेनिएंस मिलता है। शहर में ऐसा कोई परिवार नहीं होगा, जिसके सदस्य यहां न पढ़ा हो।

सेल्फ फाइनेंस के एडमिशन है जारी

बधवार से सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए फॉर्म ओपन कर दिया गया है। स्टूडेंट्स के लिए फॉर्म सबमिशन की लास्ट डेट 10 जून की तय की गई है। इसके बाद स्टूडेंट्स की मैरिट लिस्ट आएगी। बीसीए के फस्र्ट इयर की फीस 21,435 है। बीकॉम ऑनर्स के फस्र्ट इयर फीस 13,115 और बीबीए फस्र्ट इयर की फीस 16,235 है।

डिप्लोमा फीस

यूजी डिप्लोमा फीस
-फैशन डिजाइनिंग 5855
-इंटीरियर डिजाइनिंग 5855
-फोटोग्राफी 5855
-टेक्सटाइल पेंटिंग 5855

ये कोर्स हैैं अवलेबल

अंडर ग्रेजुएशन में बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीए में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, हिंदी साहित्य,उर्दू, फ ारसी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशल साइंस, हिस्ट्री, फि लासफ , मिलिट्री साइंस, बायो, भारतीय संगीत गायन एवं वादन, एजुकेशन, ड्राइंग एंड पेंटिंग, मैथ्स, स्टैटिसटिक्स, स्ववित्त पोषण योजना के अंतर्गत ज्योग्राफ , साइकोलॉजी, होम साइंस, अरबी। डिप्लोमा कोर्सेज में फ ोटोग्राफ , स्कल्पचर, फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग। सर्टिफि केट कोर्स में मॉडर्न अरबी, फं क्शनल उर्दू, योग कोर्स अवलेबल हैैं।

बनेगी हेल्प डेस्क

प्रो। वंदना शर्मा ने बताया कि इस साल स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए एक हेल्प डेस्क बनाई जा रही है, जो पूरे टाइम स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए अवलेबल रहेंगे। किस को स्ट्रीम में क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है, क्या-क्या फीस हैै। यह सब जानकारी स्टूडेंट्स को दी जाएगी। जिससे वे किसी भी तरह के गलत लोगों के संगत में न फसे।

1837 में बना था कैंपस
ओल्ड इज गोल्ड कहा जाता है। यह बरेली कॉलेज पर पूरी तरह से साबित भी होता है। वेस्टर्न यूपी का सबसे शानदार कैंपस बरेली कॉलेज का है। कैंपस का स्टाइल यूरोपियन स्ट्रक्चर पर बेस्ड है। वहीं कॉलेज का इंवायरमेंट काफी पीसफु ल है। यह कॉलेज 1837 में बना था। इस कॉलेज को लेकर स्टूडेंट्स में खासा क्रेज है। कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए न सिर्फ बरेली जिले के बल्कि इसके आसपास के छह जिलों के स्टूडेंट्स आते हैैं। इतना ही नहीं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड तक से यहां पर दाखिले के लिए छात्र पहुंचते हैं।

यूजी और डिप्लोमा के कई कोर्स एडमिशन फॉर्म शुरू कर दिए गए हैैं। वहीं जल्द ही अगर सब्जेक्ट के लिए भी सीट्स ओपन कर दी जाएंगी।
- डॉ। रमेश त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी