बरेली (ब्यूरो)। बरेली विकास प्राधिकरण की इंफोर्समेंट टीम ने बीसलपुर रोड पर पुरनापुर के पास बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को तोड़ दिया। इसके साथ ही टीम ने भोजीपुरा के पास बनाई जा रही कॉलोनी को भी तोड़ दिया है। टीम ने कुल चार अवैध कॉलोनियों को तोडऩे की कार्रवाई की है। वहीं बीडीए अफसरों ने लोगों से अपील की है कि वह बीडीए अप्रूब्ड कॉलोनी में ही प्लॉट और मकान को खरीदें।

कॉलोनी को किया ध्वस्त
बीडीए की टीम ने बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के विकास बत्रा पेट्रोल पंप के सामने पुरनापुर में दस बीघा जमीन पर बीडीए से बिना अप्रूवल कॉलोनी का निर्माण शुरू कर दिया। प्लॉट और रोड का निर्माण भी शुरू कर दिया गया। टीम ने इसके ध्वस्त करा दिया। इसके साथ ही भोजीपुरा रोड पर मेडिकल कॉलेज के सामने 18 बीघा में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया। ये अवैध कॉलोनी जमील अहमद के द्वारा बनाई जा रही थी। यहां पर प्लॉट की बिक्री आदि का काम शुरू कर दिया गया था। इसके साथ ही नैनीताल रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने अनस द्वारा दस बीघा में अवैध कॉलोनी के लिए प्लॉट बेंचने के साथ साइट ऑफिस का भी बना दिया। टीम ने इसे भी ध्वस्त कर दिया। नैनीताल रोड पर महबूब, अतुल गुप्ता और रजत गुप्ता द्वारा 16 बीघा में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में प्लांट और साइट ऑफिस बना दिए गए। बीडीए की टीम ने इसे तोड़कर कॉलोनी की रोड आधिक को ध्वस्त कर दिया गया।

ये भी रहे मौजूद

बीडीए की टीम ने ये अवैध कॉलोनी के खिलाफ यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं में एक्शन लिया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश चौधरी, लक्ष्मण सिंह रावत, अवर अभियन्तागण एवं प्रवर्तन टीम मौजूद रही।