बरेली (ब्यूरो)। अक्षय तृतीया पर शहर के बाजार में रौनक रही। सजी-धजी दुकानों पर ग्राहक खरीदारी करने पहुंचे। महिलाओं ने लाइट वेट ज्वैलरी पसंद की। अबूझ मुहूर्त में पडऩे वाली अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा कारोबारी ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी। अक्षय तृतीया पर सुकर्मा योग की शुरुआत दोपहर 12:07 बजे से हो गई। जिसके बाद खरीदारों की भीड़ बाजार में उमड़ी जो कि रात तक जारी रही। रोहणी नक्षत्र के स्वामी भौतिक सुखों के दाता शुक्र ग्रह हैं, इसलिए रोहिणी नक्षत्र में किसी भी तरह का कार्य शुरू करना शुभ फलदायक था।

खूब बिके अगूंठी-पैंडल
इस अवसर पर मध्यम वर्गीय परिवारों ने भी बाजार में जमकर खरीददारी की। सर्राफ सुदेश अग्रवाल बताते है कि इस बार अंगूठी, पैड़ल, चेन, ब्रासलेट व सिक्कों की खूब मांग रही। वही कम कीमत के हार की ग्राहकों ने पहले ही बुङ्क्षकग करा रखी थी जो उन्होंने शुभ दिन लिए। बाजार में पूरे दिन ग्राहकों की रौनक रही।

अक्षय तृतीया बढ़े सोने व चांदी के भाव
अक्षय तृतीया के दिन घर से सोने की खरीदारी करने निकले ग्राहक जब बाजार पहुंचे तो सोने व चांदी के दाम बढऩे से वह निराश हुए। शुक्रवार को सोने के 24 कैरेट के दाम 73500 रुपये थे जबकि चांदी भी 85 हजार रुपये थी, वही सोना का भाव गुरुवार को 71 हजार व चांदी 81 हजार रुपये थी। लेकिन सर्राफा बाजार में हुए करोड़ों के कारोबार से भाव के बढ़े दाम बेअसर रहे।

मेङ्क्षकग चार्ज पर छूट
अक्षय तृतीया पर खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए लुभावने आफर लेकर आए। कई बड़े कारोबारियों ने ज्वैलरी के मेङ्क्षकग चार्जेस पर पांच प्रतिशत तक की छूट दी तो वही कई दुकानदारों ने बैंक के कार्ड के जरिए लेनदेन करने छूट दी, जिससे ग्राहकों
खरीदारी करने के दौरान लाभ हुआ।

भूमि की हुई रजिस्ट्री
अक्षय तृतीया पर शुभ मुहूर्त में शहर के शहनाई बजी। शहर व देहात में करीब 700 से अधिक शादियां हुई। शहर के अधिकतर बैंक्वेट हाल व होटल बुक थे। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर बिना किसी मुहूर्त के विवाह हो जाते है। वही शहर के लोगो ने शुभ मुहूर्त में भूमि व मकान की रजिस्ट्री कराई गई। रजिस्ट्री दफ्तर में पूरे दिन भीड़ रही। एक दिन के भीतर करोड़ों की रजिस्ट्री का अनुमान है। आटो मोबाइल सेक्टर में भी लोगो ने कारों की डिलीवरी ली।