बरेली (ब्यूरो)। डिस्ट्रिक्ट बैडमिन्टन एसोसियेशन के तत्वावधान में स्पॉट्र्स स्टेडियम में चल रहे यूनेक्स सनराईज सीनियर रैकिंग बैडमिन्टन टूर्नामेंट का संडे को समापन हो गया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बरेली सीडीओ जग प्रवेश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निजी होटल के ओनर शिव कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। खेल में जीतने वाले विजेता और उपविजेता के लिए एक लाख की धनराशी का पुरस्कार मिला।

25 जिलों से खिलाडिय़ों ने किया पार्टीसिपेट

टूर्नामेंट में अलग-अलग जगहों से कई खिलाड़ी शामिल होने के लिए आए थे। प्लेयर्स का कहना है कि उनका फोकस सिर्फ मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का है। जिससे वे ईस्ट जोन ऑल इंडिया प्रतियोगिता में अपनी जगह बना सकें। मैैंच में शामिल होने के लिए लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज, नोएडा, बनारस, मेरठ, मुरादाबाद, वादा, झांसी, स्पोट्र्स कॉलेज सेफयी, अयोध्या, आगरा, कानपुर, हापुड़, गाजियाबाद, महाराजगंज, पीलीभीत, रामपुर, मुजफरपुर, बरेली आदि जिले के खिलाड़ी शामिल हुए। टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों के कुल 250 प्लेयर्स ने पार्टीसिपेट किया।

खेल जगत में है काफी स्कोप

एसोसियेशन के अध्यक्ष डीएल खट्टर एवं सचिव अनिल मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शहर व सभी खिलाडिय़ों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि जिला बैडमिन्टन संघ पिछले कई वर्षों से लगातार स्टेट और डिस्ट्रिक्ट स्तर जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराता आ रहा है। जिससे बरेली शहर के बैडमिन्टन के खिलाडिय़ों का भविष्य उज्जवल हो रहा है। उन्होंने खेलों के प्रति अपना भरपूर सहयोग एवं योगदान देने का भी वादा किया। मैचों के अन्त में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी इवेन्ट्स के विजेताओं तथा उपविजेताओं को एक लाख रुपए के नगद पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। प्लेयर्स में खेल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। प्लेयर्स पूरे जोश के साथ खेल को और अपने आपको रिप्रेजेंट करने में लगे हुए थे। प्लेयर्स से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका एक ही गोल है कि पूरी मेहनत के साथ अपने देश को रिप्रेजेंट कर सकें। साथ ही कई प्लेयर्स का यह भी कहना था की वे प्रैक्टिस के लिए पांच से छह घंटे लगा देते हैैं। जिससे वे अपनी स्किल को और भी पॉलिश कर सकें।

ये हुए शामिल

संडे को होने वाले मैचों का संचालन कराने में एसोसियेशन के उपाध्यक्ष श्रीकुमार अग्रवाल, जगदीश खण्डेलवाल, विष्णु शंकर शर्मा, देवेन्द्र थापा, पवन अग्रवाल, दीपक धवन, गौरव भसीन, गुलशन बत्रा, संजीव मित्तल, अनुज नेगी, रेफ री रवि दीक्षित और उनकी समस्त टीम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये रहे विनर्स

मेल सिंगल्स में नोएडा के चिराग सेठ विनर रहे। वहीं लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने रनरअप के तौर जगह बनाई। मेल डबल में आगरा के आयुष अग्रवाल और गोरखपुर के तुषार गगनेजा विनर रहे। इसके अलावा आजमगढ़ के आरुष श्रीवास्तव और रजन यादव रनरअप रहे। वुमेन सिंगल में लखनऊ की अमोलिका सिंह रही विनर और आगरा की दिव्यांशी गौतम ने रनरअप के रूप में जगह बनाई। वुमेन डबल में आदित्या यादव और शिवांगी सिंह जीत हासिल की। वहीं समृद्धि सिंहऔर शैलजा शुक्ला ने फस्र्ट रनरअप के रूप में जगह बनाई। इवेंट एक्सडी मैच में बाल केशरी यादव और रिद्धीमा सिंह विनर रही।