-बरेली कॉलेज बरेली ने थर्सडे नाइट से ऑनलाइन एडमिशन की वेबसाइट खोली

BAREILLY

हर बार की तरह बीसीबी में इस बार एडमिशन के लिए कॉलेज में भीड़ नहीं उमड़ेगी। क्योंकि बीसीबी ने इस बार एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए मैनेजमेंट ने दो वेबसाइट बनवाई है। जिन्हें कॉलेज की साइट से भी लिंक कर दिया गया है। इसके साथ ही थर्सडे नाइट 12 बजे स्टूडेंट्स के लिए ओपेन कर दी है।

फ‌र्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन

थर्सडे को बीसीबी के प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए इस बार आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। कॉलेज मैनेजमेंट ने WWW.bcbonlineadmission.in, www.BAREILLYcollege.org दो वेबसाइट बनवाई हैं। जिन पर बीए, बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी (जेडबीसी), बीएससी (पीसीए) के इच्छुक स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक स्टूडेंट्स 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे। स्टूडेंट्स फॉर्म में दिए गए फोननंबर के कॉलम में नंबर फीड करना होगा। एडमिशन फार्म कंप्लीट होने पर कैंडिडेट के नंबर पर एक एसएमएस आएगा। जिसके बाद यह श्योर हो जाएगा कि उसका फार्म कॉलेज को मिल चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज मैनेजमेंट एक सॉफ्टवेयर बनवा रहा है, जिसके बनने के बाद स्टूडेंट्स फ स बैंक में जमा हो सकेगी। बैंकों से विचार-विमर्श चल रहा है कि वह स्टूडेंट्स की फीस जमा करने के एवज में कम से कम चार्ज लें।