बरेली (ब्यूरो)। यूट्यूबर जावेद हुसैन और वसीम सिद्ीकी ने एक वीडियो पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल रील में यूट्यूबर ने जातिसूचक शब्दों को प्रयोग किया है। इसी को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। भीम आर्मी की शिकायत पर मामले की जांच बारादरी पुलिस को सौंपी गई है।

डीजीपी को भी किया ट्वीट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विवादित टिप्पणी वाली वीडियो को डीजीपी, एडीजी, आईजी और बरेली पुलिस को भी टैग किया है। कार्यकर्ताओं ने इस मामले में दोनों यूट्यूबर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। एक्स पर बीस से ज्यादा लोगों ने विवादित रील को रिपोस्ट कर कार्रवाई करने को कहा है।

चर्चा में रहते है यूट्यूबर
यूट्यूबर जावेद हुसैन और वसीम सिद्ीकी दोनों ही बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर के रहने वाले है। दोनों ही अपने फनी वीडियोज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते है। दोनों का यूट्यूटर ईशान से विवाद भी हो चुका है। विवाद के बाद दोनों ही ईशान से अलग हो गए थे।