बरेली (ब्यूरो)। शहर में चोरों का आतंक जारी है। चोरी करने और जेब काटने वाले कई गिरोह एक्टिव हैं, जो आंख बचते ही जेब में रखे पर्स पर हाथ साफ कर देते हैं। ऐसे ही एक गिरोह की महिला चोर को पकडऩा कोतवाली पुलिस को भारी पड़ गया। चार दिन पहले पर्स चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला ने कोतवाली पुलिस की नाक में दम कर दिया। चोरनी का नाम पता पूछने में कोतवाली पुलिस के भी पसीने छूट गए। पकड़ी गई महिला ने कोतवाली में कई महिला पुलिसकर्मियों को पीटकर चोटिल कर दिया। यह ही नहीं एक दारोगा और महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। जिसमें महिला पुलिसकर्मी और अन्य चोटिल हो गए।

मरीजों की काटी जेब
पीलीभीत के थाना गजरौला के ग्राम पिपरिया के रहने वाले मुनेंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह का रामपुर गार्डन के एक अस्पताल से उपचार चल रहा हैं। वह अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने आए थे। वह मरीजों की लाइन में लगे हुए थे। इस दौरान लाइन में पीछे लगी हुई एक महिला ने मुनेंद्र का पर्स जेब से निकाल लिया। इसका अहसास होने पर युवक ने शोर मचा दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने महिला को मय पर्स के दबोच लिया। इसके साथ अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ।

सिपाहियों पर हमला
चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई महिला को लोगों ने दबोच लिया। इसकी जानकारी होने पर चीता मोबाइल मौके पर पहुंच गई। मामला महिला चोर से जुड़ा होने पर महिला पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया गया। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई करने की कोशिश की तो आरोपित महिला ने अस्पताल में ही हंगामा कर दिया। पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर दी। आसपास मौजूद लोगों का बढ़ता आक्रोश देखकर पुलिस किसी तरह उसे कोतवाली ला सकी।

थाने में मारपीट
चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुई महिला को किसी तरह पुलिस कोतवाली ला सकी। वहां पर महिला पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो आरोपित महिला ने सिपाहियों पर हमला कर दिया। उसने एक या दो नहीं, बल्कि पांच महिला सिपाहियों पर हमला कर दिया। हमले के खौफ से महिला सिपाही उसके आसपास फटकने से भी कतराने लगीं। आरोपित महिला के हमले में महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई।

एसआई और अर्दली पर हमला
चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला को पुलिस कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान महिला ने कोतवाली में तैनात एसआई नैपाल सिंह पर भी हमला कर दिया, जिसमें उनकी पैंट फट गईं। यह ही नहीं किसी तरह कोर्ट में पहुंचाई गई महिला को कोर्ट में अर्दली ने समझाकर शांत बैठाने की कोशिश की तो आरोपित महिला ने अर्दली पर भी हमला कर दिया, जिसमें अर्दली की शर्ट की जेब फट गई।

वाहन और कमरे में तोडफ़ोड़्र
पुलिस ने बताया कि आरोपित महिला के हंगामे से परेशान होकर उसे महिला थाने ले जाने की योजना बनाई गई। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद महिला को वाहन में बैठाया गया ताकि उसे महिला थाने पहुंचाया जा सके। किसी तरह महिला को गाड़ी में बैठाने के बाद पुलिसकर्मियों को उसे गाड़ी में संभालना महंगा पड़ गया। कोतवाली से महिला थाने ले जाते समय भी आरोपित महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला ने पुलिस की गाड़ी में इस दौरान जमकर तोडफ़ोड़ की। किसी तरह महिला को महिला थाने पहुंचा गया। इसके बाद आरोपित महिला को महिला थाने के एक कमरे में बंद किया गया। वहां उसने कमरे में भी जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। इससे परेशान होकर महिला थाने की पुलिस ने कोतवाली इंचार्ज को मामले की जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली ने महिला को कोर्ट में बमुश्किल पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज जा सका।

गैंग की तलाश
पुलिस ने पूछताछ में अपना नाम आरती पुत्री वीरेंद्र पाल पत्नी राकेश निवासी इकराह थाना बरखेड़ा पीलीभीत बताया। पुलिस ने काफी पूछताछ की, लेकिन महिला ने अपने गैंग के बाबत कोई जानकारी नहीं दी, जबकि पुलिस को पता चला है कि महिला अकेले नहीं पूरे गैंग के साथ आई थी। महिला इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल और उसकी लोकेशन के जरिए गैंग के अन्य सदस्यों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


महिला को जेल भेजा जा चुका है। उसके साथियों को कॉल डिटेल और लोकेशन के जरिए तलाश किया जा रहा है। महिला, पहले भी जेल जा चुकी है। उसने थाने में खूब हंगामा किया, जिसमें महिला पुलिसकर्मी चोटिल हो गईं। मामले में धारा बढ़ाकर कार्रवाई की गई है।
-पंकज श्रीवास्तव, सीओ फस्र्ट